
डूब रहा बाजार, इधर निवेशकों की झोली भर रही ये सिगरेट कंपनी, जानें वजह
AajTak
बीते दो बजट से सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों पर कर में बढ़ोतरी नहीं की है. साल 2020 के बजट में सिगरेट पर 212% से 388% तक के टैक्स का प्रावधान किया गया था. लेकिन उसके बाद 2021 और 2022 में इस पर किसी तरह का टैक्स नहीं बढ़ा है.
शेयर मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है. बड़ी से बड़ी कंपनियों के शेयर में निवेश करने वालों के पैसे डूब रहे हैं. इस बीच सिगरेट बनाने वाली एक कंपनी लगातार निवेशकों की झोली भर रही है. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है...
भारत में सिगरेट बनाने वाली कंपनी ITC Limited का शेयर इस साल की शुरुआत से ही चढ़ा हुआ है. साल के पहले कारोबारी दिन यानी 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर का भाव (ITC Share Price) बीएसई पर 219.15 रुपये का था. शुक्रवार को भी इसमें लगातार बढ़त बनी हुई है और ये अभी 281 रुपये पर ट्रेड हो रहा है. इस तरह सिर्फ 2022 में ही इस कंपनी के शेयर पर निवेशकों को 28.25% का रिटर्न मिला है.
जबकि इसी अवधि में BSE Sensex 5,300 अंक से ज्यादा यानी 8.97% नीचे आया है. वहीं NSE Nifty भी 1400 अंक से ज्यादा यानी 8.44% गिरा है. आखिर क्या वजह है कि ITC का शेयर लगातार चढ़ रहा है.
ITC Limited यूं तो FMCG और Hotel सेक्टर में भी काम करती है, लेकिन कंपनी का मुख्य कारोबार सिगरेट का है. बीते दो बजट से सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों पर कर में बढ़ोतरी नहीं की है. साल 2020 के बजट में सिगरेट पर 212% से 388% तक के टैक्स का प्रावधान किया गया था. लेकिन उसके बाद 2021 और 2022 में इस पर किसी तरह का टैक्स नहीं बढ़ा है. इस वजह से ITC को कीमतों के स्थिर होने का फायदा मिला है और उसकी सिगरेट की सेल बढ़ी है. एडेलवेइस सिक्योरिटीज के मुताबिक 2022-23 में कंपनी की सिगरेट सेल में 6% की ग्रोथ हो सकती है.
इसे भी देखें : सिगरेट बेच ITC ने कमाए 7,177 करोड़ रुपये, अब शेयरहोल्डर्स में बांटेगी इतना लाभांश
अगर जनवरी 2022 से अब तक के हाल को देखें तो आईटीसी लिमिटेड का मुनाफा बढ़ रहा है. इसमें भी उसकी सिगरेट की सेल बढ़ी है. कंपनी के जनवरी-मार्च 2022 अवधि के परिणामों पर नजर डालें तो सिगरेट बिजनेस से उसे 7,177 करोड़ रुपये की आय हुई, जो वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 6,508 करोड़ रुपये थी.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!