
डिलीवरी के 28 दिन बाद देबीना ने किया डांस, बोलीं- अब तक टांके नहीं हुए ठीक
AajTak
देबीना बनर्जी की दूसरी डिलीवरी को अभी लगभग 28 दिन हुए हैं और उन्होंने काम पर वापस लौटने का फैसला किया है. देबीना बताती हैं कि दो साल बाद उन्हें और गुरमीत को साथ डांस करने का मौका मिला है. इसलिये वो ये चांस मिस नहीं करना चाहती थीं और देबीना ने डांस के लिये हां कह दी.
टेलीविजन एक्ट्रेस देबीना बनर्जी अब यूट्यूबर भी बन चुकी हैं. यूट्यूब वीडियो के जरिये देबीना फैंस से उनकी लाइफ की हर छोटी-बड़ी चीज शेयर करती हैं. मां बनने के बाद देबीना डेली रूटीन पर बात करती दिखती हैं. लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने अपने कमबैक और मां बनने के बाद जिंदगी में आये बदलाव का जिक्र किया है.
देबीना ने 2 साल बाद किया काम देबीना बनर्जी की दूसरी डिलीवरी को अभी लगभग 28 दिन हुए हैं और उन्होंने काम पर वापस लौटने का फैसला किया है. देबीना बताती हैं कि दो साल बाद उन्हें और गुरमीत को साथ डांस करने का मौका मिला है. डांस देबीना का पैशन है. इसके अलावा उन्हें ये भी लगता है कि इसके जरिये वो फैंस से कनेक्ट हो पाएंगी. इसलिये जब एक इवेंट में उन्हें ओ अटांवा गाने पर डांस करने का मौका मिला, तो वो मना नहीं कर पाईं.
देबीना ने इवेंट के लिये हां कह दी. पर बात यहीं खत्म नहीं होती. दूसरी डिलीवरी के बाद अभी देबीना के टांके पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं. इसके बावजूद उन्होंने गुरमीत चौधरी के साथ डांस प्रैक्टिस की. यही नहीं, देबीना ने इवेंट में गुरमीत के साथ जबरदस्त डांस भी किया. ये सब देबीना के लिये कितना मुश्किल रहा होगा. इसकी कल्पना करना मुश्किल लगता है.
देबीना ने बताई वजन घटने की वजह देबीना बनर्जी कहती हैं कि मां बनने के बाद उन्हें एक पल भी रेस्ट करने फुर्सत नहीं मिलती है. कहीं जाने से पहले बच्चों के लिये दूध रख कर जाना होता है. सोचना पड़ता है कि उसे किसी तरह की दिक्कत ना हो. कभी लियाना को देखना होता, तो कभी नूनड़ी. बस इसलिये उनका वजन खुद ब खुद कम होता जा रहा है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.