'डार्लिंग, जो चाहोगी दिलाऊंगा', पर 85 करोड़ हाथ आते ही शख्स ने गर्लफ्रेंड को दिया धोखा!
AajTak
गर्लफ्रेंड ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि बॉयफ्रेंड रुपये मिलने के बाद इतना बदल जाएगा. वो मुझे डार्लिंग कहता था और हमेशा साथ रहने की कसमें खाता था. 85 करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद उसने कहा कि मैं अमीर बन गया हूं. अब मैं तुम्हारे लिए कुछ भी खरीद सकता हूं.
एक शख्स ने 85 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने के तुंरत बाद अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ दिया. उसने लग्जरी लाइफ जीना शुरू कर दिया. शख्स ने जमकर पार्टी की, यहां-वहां पैसे उड़ाए साथ ही एक बेहद महंगी कार भी खरीदी. बॉयफ्रेंड के इस बर्ताव को देखकर गर्लफ्रेंड ने उसे खूब खरी-खोटी सुनाई है.
जर्मनी में रहने वाली गर्लफ्रेंड ने बताया कि जैसे ही उसके 42 साल के बॉयफ्रेंड कुर्सत यिलडिरिम (Kursat Yildirim) ने लॉटरी जीती, वैसे ही उसने मुझसे ब्रेकअप कर लिया. इसके बाद कुर्सत ने करीब 3 करोड़ की एक फरारी कार खरीद ली.
डेली स्टार के मुताबिक, कुर्सत की 50 साल की गर्लफ्रेंड ने कहा- मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वो रुपये मिलते ही इतना बदल जाएगा. वो मुझे डार्लिंग कहता था और हमेशा साथ रहने की कसमें खाता था. हम सीरियस रिलेशन मे थे. लॉटरी जीतने के बाद उसने कहा कि मैं अमीर बन गया हूं. अब मैं तुम्हारे लिए कुछ भी खरीद सकता हूं. जो तुम चाहोगी वो दिलाऊंगा.
लेकिन 85 करोड़ 76 लाख रुपये मिलने के बाद उसने मुझे फोन किया और कहा कि वो मुझसे कभी प्यार ही नहीं करता था. वो मुझे अपनी गर्लफ्रेंड बने रहने के बदले रुपये देना चाहता था.
वहीं, इस मसले पर कुर्सत का कहना है कि उसकी गर्लफ्रेंड उसके लिए खास है. वो उसकी इंसानियत और भावनाओं से प्यार करता था, उससे नहीं.
रिपोर्ट के अनुसार, कुर्सत पहले एक ड्रग एडिक्ट था. उसने चोरी की कई वारदातों को भी अंजाम दिया था. उसे 27 महीने की जेल की सजा भी हुई थी. बाद में वो क्रेन ऑपरेटर बन गया. इसी बीच लॉटरी लगते ही उसने नौकरी छोड़ दी और लगभग 3 करोड़ रुपये में एक फरारी कार खरीद ली. इस दौरान उसने अपनी गर्लफ्रेंड को भी छोड़ दिया.
जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ओएमआर शीट देख सकते हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रत्येक भर्ती परीक्षा के आयोजन के अगले 7 दिनों के अंदर ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा, ताकि परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.
शादियों का सीजन अपने चरम पर है, और सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़े अनगिनत वीडियो छाए हुए हैं. कहीं शादी के संगीत की रंगीनियां लोगों का दिल छू रही हैं, तो कहीं दूल्हे के मजेदार नखरे और अंदाज वायरल हो रहे हैं. किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की हल्की-फुल्की नोकझोंक नजर आ रही है, तो कहीं मेहमानों की मस्ती और डांस लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.
Lava Blaze Duo Lauch Date: लावा जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Duo लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन में हमें डुअल डिस्प्ले, 64MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट Amazon पर लिस्ट हो चुका है. कंपनी इसे अगले हफ्ते लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.