
डायरेक्टर के घर के बाहर पठान ने लगाया टेंट तब मिली डंकी, शाहरुख खान ने दिया जवाब
AajTak
शाहरुख इंटरव्यू देने की बजाए, फैंस से सोशल मीडिया के जरिए इंटरैक्ट करना ज्यादा पसंद करते हैं. एक्टर के इस स्टाइल को फैंस भी बेहद पसंद करते हैं. हर फिल्म रिलीज से पहले शाहरुख X (पहले ट्वि्टर) पर एक सवाल-जवाब का सेशन रखते हैं, जहां एक्टर बड़े ही मजेदार रिप्लाई देते हैं.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस साल शाहरुख की ये तीसरी फिल्म होगी. फैंस इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं. राजू हिरानी के डायरेक्शन में शाहरुख पहली बार काम कर रहे हैं. लेकिन उन्हें ये फिल्म मिली कैसे, और किस वजह से दोनों साथ आए? इस बात का खुलासा खुद शाहरुख ने #AskMeAnything सेशन के दौरान किया.
शाहरुख इंटरव्यू देने की बजाए, फैंस से सोशल मीडिया के जरिए इंटरैक्ट करना ज्यादा पसंद करते हैं. एक्टर के इस स्टाइल को फैंस भी बेहद पसंद करते हैं. हर फिल्म रिलीज से पहले शाहरुख X (पहले ट्वि्टर) पर एक सवाल-जवाब का सेशन रखते हैं, जहां एक्टर बड़े ही मजेदार रिप्लाई देते हैं.
कैसे मिली फिल्म?
इसी सेशन के दौरान एक फैन ने SRK से पूछा- इस बार राजकुमार हिरानी ने आपको अप्रोच किया या फिर आपने हिरानी सर को? शाहरुख ने इस सवाल का अपने कैंडिड अंदाज में रिप्लाई देते हुए लिखा- मैंने राजकुमार हिरानी के घर के आगे टेंट लगा लिया था. वहीं कहानी भी सुनी और वहीं साइन भी कर ली. एडिटिंग भी वहीं चल रह है.
इसी के साथ एक यूजर ने टॉम क्रूज की बाइक से छलांग लगाती एक्शन सीन की फोटो शेयर कर उनसे पूछा - क्या आपने कभी ऐसा कुछ करने का सोचा है, जैसे टॉम क्रूज ने मिशन इम्पॉसिबल 7 में किया था? इसके जवाब में शाहरुख ने कहा- मेरे पास तो मोटरसाइकिल ही नहीं है यार.
अबराम से सीखी बचकानी हरकतें

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.