ठाणे फैक्ट्री ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 9 हुई, सामने आया बॉयलर फटने के समय का CCTV वीडियो
AajTak
ठाणे के डोंबिवली में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) एरिया के फेज-2 में स्थित अमुदान केमिकल्स में गुरुवार दोपहर को एक बॉयलर फट गया था. ये धमका इतना जबरदस्त था कि इसका असर केमिकल फैक्ट्री के आसपास की कई फैक्ट्रियों पर पड़ा. इस मामले में फैक्ट्री मालिकों मालती प्रदीप मेहता और मलय प्रदीप मेहता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र के ठाणे की एक केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार को जोरदार धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. इस हादसे में 64 लोग घायल बताए जा रहे हैं. फैक्ट्री के मालिकों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
ठाणे के डोंबिवली में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) एरिया के फेज-2 में स्थित अमुदान केमिकल्स फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर को एक बॉयलर फट गया था. ये धमका इतना जबरदस्त था कि इसका असर केमिकल फैक्ट्री के आसपास की कई फैक्ट्रियों पर पड़ा. बॉयलर में विस्फोट की आवाज लगभग पांच किलोमीटर के क्षेत्र में सुनाई दी, जबकि इसका असर तकरीबन दो किलोमीटर के दायरे में देखने को मिला. जहां कई फैक्ट्रियों, दुकानों और घरों के शीशे टूट हो गए. इस घटना में स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं.
मामले में फैक्ट्री मालिकों मालती प्रदीप मेहता और मलय प्रदीप मेहता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है.
कल्याण के तहसीलदार सचिन शेजल ने कहा कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. क्योंकि उन्हें लगता है कि फैक्ट्री परिसर में अभी और भी शव हो सकते हैं. मलबे को हटाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस हादसे में 64 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई महिलाएं हैं. इनका छह अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. डोंबिवली के एम्स अस्पताल में दो दर्जन से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है.
कल्याण डोंबिवली नगर निगम के दमकल अधिकारी दत्तात्रेय शेल्के ने कहा कि केमिकल कंपनी अभी भी थोड़ी बहुत आग धधक रही है. इस आग को बुझाने के लिए कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है. शुक्रवार सुबह तीन से अधिक शव बरामद किए जा चुके हैं.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'