ठंड-कोहरे का असर, अलीगढ़-आगरा में स्कूलों की छुट्टी, गाजियाबाद में बदला टाइम, देखें यूपी में कहां-कहां बंद स्कूल
AajTak
यूपी में कोहरे और सर्दी का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन दिन घने कोहरे का सितम जारी रहेगा. जिसे देखते हुए यूपी के कई शहरों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है, तो कुछ जगहों पर स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
IMD Fog Alert, Schools Closed, Timing Changed: उत्तर भारत के राज्यों में ठंड और कोहरे का अटैक एक साथ देखने को मिल रहा है. 27 दिसंबर को देश की राजधानी नई दिल्ली समेत कई राज्यों में कोहरे के चलते जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई थी. उत्तर प्रदेश के भी ज्यादातर शहरों में लोगों को कोहरे की वजह से खास परेशानी झेलनी पड़ी थी. बढ़ती ठंड के बीच उत्तर प्रदेश के कई शहरों में स्कूली बच्चों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. कई शहरों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं, तो कई स्कूलों में टाइमिंग बदल दी गई है.
मथुरा में बदला समय उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और आगरा में बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए स्कूलों को छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं, गाजियाबाद और मथुरा में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है. मथुरा में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सर्दी और कोहरे को देखते हुए सभी बोर्ड के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में प्राइमरी से कक्षा आठ तक के समय में बदलाव किया है. प्राइमरी से कक्षा 8 तक के स्कूल सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 तक संचालित होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसके आदेश सभी विद्यालयों को जारी कर दिए हैं.
गाजियाबाद में भी बदला स्कूलों का समय गाजियाबाद में भी बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
अलीगढ़ और जालौन में छुट्टी घोषित अलीगढ़ में सभी बोर्ड के कक्षा 1 से लेकर 12 तक मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई,बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल अत्यधिक ठंड को देखते हुए 28 और 29 दिसंबर को बंद रहेंगे. एमयू के स्कूलों में भी आज और कल छुट्टी घोषित कर दी गई है. अलीगढ़ के साथ-साथ जालौन में 31 दिसंबर तक स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक छुट्टी घोषित कर दी गई है.
आगरा में बंद रहेंगे स्कूल कोहरे और ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी आगरा की ओर से आदेश जारी कर कहा गया कि आज यानी 28 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी.