टैक्स सेविंग FD के बारे में जानते हैं आप? जानिए किस बैंक में मिलता है सबसे ज्यादा ब्याज
AajTak
देश के कुछ बैंक टैक्स सेविंग फिक्स डिपॉजिट पर शानदार ब्याज दे रहे हैं. साथ ही सालाना 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स सेविंग (Tax Saving) भी कर सकते हैं.
बैंक फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposits) में निवेश करके तगड़े ब्याज के साथ ही टैक्स भी बचा (Tax Saving) सकते हैं. देश के टॉप बैंक फिक्स डिपॉजिट (FDs) में निवेश करने वालों को ये ऑफर दे रहे हैं. टैक्स सेविंग आयकर विभाग की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये सालाना टैक्स छूट का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि ओल्ड टैक्स रिजिम (Old Tax Regime) वाले ही टैक्स छूट ले सकते हैं. साथ ही 7 फीसदी तक FD पर ब्याज की भी गारंटी है.
क्या होती है टैक्स सेविंग एफडी? टैक्स सेविंग FD पांच साल के लॉक इन पीरियड के साथ आता है. इस अवधि के दौरान पैसा निकालने की अनुमति नहीं दी जाती है. कोई टैक्स छूट और रिटर्न का लाभ उठाना चाहता है तो इस टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving FDs) का विकल्प चुन सकता है. यह टैक्स सेविंग स्कीम के तहत एक व्यक्ति और HUF योग्य हैं. इसके तहत टीडीएस चार्ज नहीं देना होता है. सीनियर सिटीजन के लिए इस एफडी पर ज्यादा ब्याज मिलता है.
बच्चे भी खोल सकते हैं अकाउंट अगर कोई नाबालिग इस टैक्स सेविंग एफडी में अकाउंट खुलवाना चाहता है तो उसके नाम से पैरेंट ज्वाइंट में टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving FDs) में निवेश कर सकते हैं. साथ ही इसपर टैक्स भी बचा सकते हैं. इस योजना के तहत लोन की सुविधा नहीं दी जाती है. सभी बैंक टैक्स सेविंग FDs में निवेश करने के लिए मिनिमम अमाउंट प्रोवाइड कराते हैं.
कौन सा बैंक टैक्स सेविंग पर दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज एसबीआई से लेकर HDFC बैंक टैक्स सेविंग फिक्स डिपॉजिट पर तगड़ा ब्याज दे रहे हैं. इन एफडी पर ब्याज के साथ सालाना 1.5 लाख रुपये बचा भी सकते हैं. आइए जानते हैं आपको कहां सबसे ज्यादा ब्याज मिलेगा.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.