टेबल बुकिंग को पुलिस ने समझा ड्रग्स का सीक्रेट कोड, शेफ को मिली खौफनाक सजा
Zee News
चार बच्चों को पिता ल्यूक ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को लेकर उसे खूब धमकाया. यहां तक कि ड्रग्स के बारे में न बताने पर बालकनी से फेंकने तक की धमकी दी.
नई दिल्ली: एक ब्रिटिश शेफ के लिए टेबल का ऑर्डर लेना मुसीबत का सबब बन गया क्योंकि इस ऑर्डर के चक्कर में उसे दुबई में 19 महीने जेल की सजा काटनी पड़ी. एक डीलर ने शेफ ल्यूक टुली को मैसेज किया था जिसे वह 10 लोगों के लिए रेस्टोरेंट में टेबल बुक का ऑर्डर समझ रहा था. लेकिन पुलिस को इस मैसेज का मतलब कुछ और ही लगा जो टुली के लिए मुसीबत बन गया.
द सन की खबर के मुताबिक पुलिस ने गलती से इस टेबल बुकिंग के ऑर्डर को ड्रग्स सप्लाई का कोड समझ लिया और उन्हें लगा कि यह मैसेज 10 ग्राम कोकीन के लिए है. पुलिस ने ल्यूक को गिरफ्तार कर उसका फोन भी जब्त किया है.
More Related News