टूरिस्ट प्लेस पर अचानक सामने आई 'रहस्यमय चीज', मचा हड़कंप!
AajTak
धातु की बनी ये गेंद जैसी वस्तु आकार में काफी बड़ी है. जैसे ही इसकी खबर फैली बीच को टूरिस्ट के लिए बंद कर दिया गया और बम निरोधक दस्ते को जांच-पड़ताल के लिए तैनात कर दिया गया. इसकी वजह से Beach पर अफरातफरी माहौल मच गया.
समुद्र किनारे एक रहस्यमय गेंदनुमा वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया. धातु की बनी ये गोलाकार वस्तु आकार में काफी बड़ी है. जैसे ही इसकी खबर फैली बीच को टूरिस्ट के लिए बंद कर दिया गया और बम निरोधक दस्ते को जांच-पड़ताल के लिए तैनात कर दिया गया. मामला जापान के शिजुओका प्रांत के Enshu Beach का है.
जापानी मीडिया के मुताबिक, बीते मंगलवार को एक महिला को धातु की बनी प्रतीत होने वाली रहस्यमय गेंद समुद्र तट पर नजर आई थी. उसने फौरन इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. इसके बाद इस गेंद की खोजबीन के लिए जापानी सेल्फ डिफेंस फोर्स के बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया और जांच के लिए क्षेत्र को बंद कर दिया गया. इस गेंद का व्यास 1.5 मीटर है और यह धातु (लोहे) से बनी हुई प्रतीत होती है, जिसके दोनों किनारों पर हुक भी लगे हुए हैं. एक्स-रे स्कैन में गेंद अंदर से ठोस नहीं दिखी. शुरुआती जांच में ये पता नहीं चल सका है कि यह अज्ञात वस्तु क्या है. आशंका जताई जा रही है कि यह द्वितीय विश्व युद्ध के समय का कोई बम हो सकता है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
शाम तक इसे बीच से हटा लिया गया था. बाद में बताया गया कि ये वस्तु विस्फोटक नहीं थी. लेकिन जांच परिणाम आने के बाद ही खुलासा किया जाएगा.
फिलहाल, जापान में आम लोगों के बीच इस रहस्यमय गेंद की तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. इतने बड़े आकार के धातु के टुकड़े के समुद्र तट पर पहुंचने को लेकर कई तरह की थ्योरी दी जा रही है. कुछ यूजर्स का मानना है कि यह दुश्मन देश की कोई चाल भी हो सकती है. वहीं, कुछ यूजर्स इसे संयोग मानकर चल रहे हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.