
'टीवी की सीता' ने शेयर किया ऐसा वीडियो, ग्लैमरस अवतार में देखकर फैंस भी हुए दंग
Zee News
वह वीडियो में काफी यंग और ग्लैमरस लग रही हैं. कॉमेंट बॉक्स में फैंस ने उनके इस लुक की तारीफ की है और लिखा है कि उन्हें नहीं पता था कि दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) उन्हें इस तरह का सरप्राइज दे देंगी.
नई दिल्ली: रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की 'रामायण' (Ramayan) में किरदार निभाने वाला हर कलाकार अमर हो चुका है. शो की पॉपुलैरिटी ऐसी है कि जब-जब इस शो का टीवी पर प्रसारण किया गया तब-तब इसने TRP के नए कीर्तिमान रच दिए. 90 के दशक में जब पहली बार ये शो टीवी पर प्रसारित हुआ तो इसके कलाकारों की पॉपुलैरिटी ऐसी थी जैसी आज अच्छे-अच्छे सुपरस्टार्स की भी नहीं होती है. सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं दीपिका शो के कलाकार न सिर्फ उन दिनों बेहद लोकप्रिय थे बल्कि आज भी ये कलाकार किसी न किसी वजह से चलते आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. शो में सीता (Sita) का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के लिए कुछ न कुछ कॉन्टेंट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक ताजा वीडियो फैंस के लिए शेयर किया है.More Related News