![टीवी एक्टर Pearl V Puri हुए गिरफ्तार, नाबालिग ने लगाया रेप का आरोप](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/05/840011-pearl-v-puri.jpg)
टीवी एक्टर Pearl V Puri हुए गिरफ्तार, नाबालिग ने लगाया रेप का आरोप
Zee News
टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को पुलिस ने 4 जून की देर रात गिरफ्तार कर लिया है. पर्ल पुरी (Pearl V Puri) पर एक नाबालिग ने रेप का आरोप लगाया है. नाबालिग और उसके परिवार ने पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक्टर पर आरोप है कि उन्होंने एक नाबालिग का रेप किया है. इसी संबंध में पुलिस ने 4 जून की देर रात उन्हें हिरासत में लिया. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मुंबई के वालिव पुलिस ने नागिन 3 फेम टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है. पर्ल (Pearl V Puri) को POCSO एक्ट के तहत नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में अरेस्ट किया गया है. एक्टर को वालिव पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है. इस मामले में अंबोली पुलिस ने भी मदद की है.More Related News