
टीवी एक्टर Pear V Puri को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा गया, नाबालिग से रेप करने का है आरोप
Zee News
टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी (Pear V Puri) को 4 जून की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. एक्टर पर एक नाबालिग लड़की ने रेप का आरोप लगाया है जिस पर कार्रवाई करते हुए अब उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
नई दिल्ली: मशहूर टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी (Pear V Puri) आज सुबह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उन पर रेप का आरोप लगा है, जिस वजह से उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. अब एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पर्ल वी पुरी (Pear V Puri) की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. जिसके बाद पर्ल वी पुरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस बात पर जोन 2 के डीसीपी संजय पाटिल ने मुहर लगाई है. संजय पाटिल ने बताया है कि पर्ल वी पुरी को अब तक भी जमानत नहीं मिल पाई है. ऐसे में पर्ल वी पुरी को अब 14 दिनों तक जेल में ही रहना होगा. बता दें कि पर्ल वी पुरी पर POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा मुंबई पुलिस ने पर्ल वी पुरी पर IPC की धारा 376 AB, 4, 8, 12, 19, 21 भी लगाई हैं.More Related News