![टीवी एक्टर कुशाल टंडन को हो गया लाखों का नुकसान, मुंबई की बरसात दे गई ऐसी सौगात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/23/879925-kt.jpg)
टीवी एक्टर कुशाल टंडन को हो गया लाखों का नुकसान, मुंबई की बरसात दे गई ऐसी सौगात
Zee News
कुशाल (Kushal Tandon) ने लिखा कि अगर पॉजिटिव साइड देखें तो कोई भी गार्ड या वॉचमैन चोटिल नहीं हुआ है. इंटरव्यू के दौरान कुशाल (Kushal Tandon) ने बताया कि उन्हें करीब 20-25 लाख रुपये की चपत लगी है.
नई दिल्ली: मुंबई की बरसात ने बीते कुछ वक्त में जहां शहर का मौसम काफी खुशगवार किया है वहीं काफी नुकसान भी इसके चलते लोगों को झेलना पड़ा है. जहां कई गरीब लोगों के सिर पर छत नहीं रही है वहीं बड़े और मशहूर लोगों को भी इससे काफी लॉस हुआ है. मशहूर टीवी एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं जिन्हें मुंबई के बिगड़ते मौसम का खामियाजा भुगतना पड़ा है. ध्वस्त हो गया रेस्टोरेंट जी न्यूज की अंग्रेजी वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'Arbour 28' नाम का कुशाल टंडन (Kushal Tandon) का रेस्टोरेंट भारी बरसात और बिगड़ते मौसम की भेंट चढ़ गया. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बताया. कुशाल (Kushal Tandon) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट भी की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुंबई की बरसात तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया 'आर्बर 28' के साथ ये करने के लिए. ऐसा लगता है कि जैसे सिर्फ कोविड काफी नहीं था.'More Related News