टीवी एंकर को नहीं मिली थी सैलरी, न्यूज पढ़ने के दौरान ही मांगने लगा पैसे, Video वायरल
AajTak
जाम्बिया के एक टीवी एंकर ने लाइव समाचार बुलेटिन के बीच में ही कंपनी से पैसे मांगने लगा. न्यूज पढ़ने के दौरान न्यूज शो को बाधित कर उसने कहा उसे और उसके सहयोगियों को चैनल द्वारा भुगतान नहीं किया गया.
इस दुनिया में हर शख्स पैसे कमाने के लिए काम करता है लेकिन जॉम्बिया में सैलरी नहीं मिलने पर एक टीवी एंकर न्यूज बुलेटिन के दौरान ही कंपनी से पैसे मांगने लगा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जॉम्बिया का एक टीवी एंकर लाइव समाचार बुलेटिन के बीच में ही कंपनी से पैसे मांगने लगा. न्यूज पढ़ने के दौरान न्यूज शो को बाधित कर उसने कहा, उसे और उसके सहयोगियों को चैनल द्वारा भुगतान नहीं किया गया. केबीएन चैनल के न्यूज एंकर कबिंदा कलीमिना ने शनिवार शाम को उस समय अचानक दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया जो वो न्यूज पढ़ने के दौरान ही खुद और अन्य कर्मचारियों के वेतन को रोके जाने का आरोप लगाने लगे. जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है उसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि न्यूज एंकर कबिंदा कलीमिना ने सामान्य रूप से शो की शुरुआत की. हेडलाइन्स पढ़ने के बाद एंकर ने केबीएन टीवी (केनमार्क ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क) पर अप्रत्याशित आरोप लगाते हुए कहा, "खबरों से दूर, देवियों और सज्जनों, हम भी इंसान हैं. हमें भुगतान करना होगा, दुर्भाग्य से, KBN पर हमें भुगतान नहीं किया गया है. शेरोन और मेरे सहित अन्य कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया गया है. हमें भुगतान करना होगा."More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.