टीनेजर बेटी बोली- मैं प्रेग्नेंट हो गई हूं! पिता ने दिया हैरान करने वाला रिएक्शन
AajTak
18 साल की लड़की ने डरते-डरते अपनी प्रेग्नेंसी की खबर अपने पैरेंट्स को दी. वो सोच रही थी कि शायद इस पर उसके पैरेंट्स गुस्सा होंगे. लेकिन उनका रिएक्शन देखकर लड़की चौंक गई.
18 साल की एक लड़की प्रेग्नेंट हो गई. वह ये बात अपने माता-पिता को बताने से डर रही थी. लेकिन जब लड़की ने उन्हें प्रेग्नेंसी की खबर दी तो वो खुद ही शॉक्ड रह गई.
लड़की का नाम एमिली बार्न्स है. उसने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो की शुरुआत में वो कहती है- ठीक है, तो मेरे पैरेंट्स यहां आकर एक मूवी देखने के लिए रेडी हो रहे हैं. इसके बाद मैं उन्हें अंदर बुलाकर सब कुछ बता दूंगी.
एमिली अपने पैरेंट्स को बुलाती है. कहती है- मां, पापा क्या आप थोड़ी देर के लिए यहां आ सकते हैं? मैं चाहती हूं कि आपलोग बैठ जाएं. वो आगे पूछती है- चाहे कुछ भी हो जाए आप मुझे प्यार करते रहेंगे, ठीक है?
एमिली ने वीडियो में कहा- प्रॉमिस कीजिए कि आपलोग मुझपर गुस्सा नहीं करेंगे.
लेकिन एमिली के पिता ने कहा कि मैं नहीं जानता मैं गुस्सा करूंगा या नहीं. इसी बीच एमिली ने सबको सच्चाई बता दी, कहा- मैं प्रेग्नेंट हूं. हालांकि, उसकी इस बात का कुछ खास प्रभाव नहीं हुआ और उसके पिता ने इससे भी चौंकाने वाली बताई. कहा कि तुम्हारी मां भी प्रेग्नेंट है.
उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट को दिखाया, वहीं एमिली ने अपना रिपोर्ट दिखाया और अपनी मां से पूछा- कहीं आपलोग मजाक तो नहीं कर रहे हैं?
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.