
टाइगर श्रॉफ से लेकर ऋतिक रोशन तक, अपने स्टंट खुद करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
Zee News
हिंदी फिल्मों में कई एक्टर जहां बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं वहीं कई दिलेर स्टार्स ऐसे भी हैं जो अपने स्टंट खुद ही करना पसंद करते हैं. इन स्टंट को करने में कई बार ये एक्टर बुरी तरह घायल भी हुए हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की तमाम एक्शन फिल्मों में आपने कई बार हीरो को खतरनाक स्टंट करते देखा होगा. हां, ये बात अलग है कि इनमें से ज्यादातर स्टंट खुद हीरो नहीं बल्कि उसका बॉडी डबल या स्टंटमैन करता है. लेकिन हिंदी सिनेमा में कई ऐसे दिलेर एक्टर भी हैं जो खतरनाक से खतरनाक स्टंट भी खुद करना पसंद करते हैं. आइए जानते हैं ऐसे सितारों के बारे में.
अक्षय कुमार अपने स्टंट खुद करना पसंद करने वाले स्टार्स की लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार. अक्की को खतरनाक से खतरनाक स्टंट में जोखिम लेना इतना पसंद है कि फैंस ने उनका नाम ही खिलाड़ी कुमार रख दिया है. अक्षय हर स्टंट को करते हुए सेफ्टी का बहुत ध्यान रखते हैं लेकिन फिर भी वह कई बार खतरनाक एक्सीडेंट के शिकार हो चुके हैं.