टली करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', क्या Alia Bhatt की प्रेग्नेंसी है वजह?
AajTak
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अब 10 फरवरी 2023 को नहीं रिलीज होगी. फिल्म के एक गाने का शूट बाकी था, लेकिन करण जौहर ने तय किया है कि अब वो आलिया की डिलीवरी के बाद फिल्म का बाकी हिस्सा शूट करेंगे.
करण जौहर (Karan Johar) ने पिछले साल अनाउंस किया था कि वो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से डायरेक्टर की कुर्सी पर वापसी करने जा रहे हैं. 'गली बॉय' जैसी बेहतरीन हिट देने वाली जोड़ी और करण जौहर (Karan Johar) जैसे सुपरहिट डायरेक्टर के एक साथ आने से फैन्स बहुत एक्साइटेड थे.
फिल्म की रिलीज डेट 10 फरवरी 2023 अनाउंस की गई थी. मगर अब खबर है कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) इस डेट पर रिलीज नहीं होगी. करण जौहर ने कन्फर्म किया है कि उनकी ये फिल्म अब लेट होने वाली है.
आलिया की प्रेग्नेंसी है कारण
27 जून को आलिया ने इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया था कि वो प्रेग्नेंट हैं. वो कुछ ही दिन पहले अपनी डेब्यू हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग कर के भारत वापिस लौटी हैं और अब रणवीर सिंह के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए शूट कर रही हैं. फिल्म के लिए अभी एक गाना शूट होना था, लेकिन जल्दी ही आलिया मैटरनिटी ब्रेक पर जाने वाली हैं. इसलिए ये शूट नहीं हो पाएगा.
करण जौहर ने किया कन्फर्म
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए करण जौहर ने ये खबर कन्फर्म की. उन्होंने कहा, "हां, ये सच है कि हम लेट हो रहे हैं. मुझे अभी एक गाना शूट करना है. हमें शूट इस महीने करना था. लेकिन यूरोप में लोकेशन का कुछ इशू था. आलिया फरवरी 2023 से पहले शूट नहीं कर पाएंगी. हम अब उनकी डिलीवरी के बाद गाना शूट करेंगे." करण ने यह भी कहा कि वो इस गाने को छोड़ नहीं सकते क्योंकि ये 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के स्क्रीनप्ले का अटूट हिस्सा है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.