झारखंड से था मनमोहन सिंह का गहरा लगाव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने साझा की यादें
AajTak
सुबोधकांत सहाय जो पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के कैबिनेट में सहयोगी थे, उन्होंने अपनी यादों को साझा किया है, वे एक महान अर्थशास्त्री और उत्कृष्ट नेता थे. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं, उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व ने भारत को नई आर्थिक दिशा दी.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार की रात निधन हो गया, वो 92 साल के थे, जिसके बाद पूरा देश शोक में डूब गया. मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके के साथ उनकी कैबिनेट में रहे नेता अपनी यादें साझा कर रहे हैं. मनमोहन सिंह के साथ UPA 1 और UPA 2 में कैबिनेट में सहयोगी रहे सुबोध कांत सहाय ने आजतक को फोन पर बताया कि मनमोहन सिंह इकोनॉमिक्स के ब्रॉड विजन रखने वाले इनक्रेडिबल और इनकंपैरिबल शख्सियत थे.
उनका झारखंड से भी गहरा लगाव था. सहाय ने बताया कि 2008 अप्रैल में उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण यानी एक्सपेंशन और आधुनिकरण यानी मॉडर्नाइजेशन की आधारशिला रखी थी, साथ ही HEC का दो बार रिवाइवल भी उन्हीं के कार्यकाल में हुआ था.
'HEC अच्छे से चलना चाहिए'
सुबोध कांत सहाय ने कहा कि HEC को लेकर मनमोहन सिंह चिंतित रहते थे और उनका कहना था 'यह संगठन चलना चाहिए. रिसर्च को लेकर यहां के कार्यों को लेकर वो सराहना करते थे और चाहते थे कि ये संस्था अच्छे से चलती रहे.
सहाय ने कहा कि मनमोहन सिंह ने मनरेगा के लॉन्चिंग के लिए झारखंड को ही चुना था. ये पहली योजना थी जो तब कम से कम सौ दिनों के रोजगार की गारंटी मजदूरों को देती थी.
'मनमोहन सिंह के नेतृत्व ने भारत को नई दिशा दी'
पंजाब के बठिंडा जिले में शुक्रवार को एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक निजी कंपनी की बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO India) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट कर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
दिल्ली पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जो नकली लाइसेंस के जरिए नशीली दवाएं बना रहे थे और उसे बेचते थे. पुलिस ने आरोपियों से एक करोड़ का ड्रग्स बरामद किया है जिसके बाद इनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने बताया कि 25 दिसंबर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. इसके बाद दिल्ली के बवाना इलाके में चल रही अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा गया.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का देशभर में निधन की खबर से शोक की लहर है. पंजाब यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति ने अपने अनुभव साझा करते हुए मनमोहन सिंह को याद किया. देश के हर कोने से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. मनमोहन सिंह को उनके आर्थिक सुधारों और राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान के लिए याद किया जाएगा. देखें...
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के हवाले से गरीब नवाज़ फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना अंसार रज़ा ने शायराना अंदाज़ में अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि वह अपनी शान और अरमान नहीं छोड़ेंगे। अपने दीन और हिंदुस्तान को भी किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। मौलाना अंसार रज़ा ने अपने शब्दों में किसी भी प्रकार के संशय को दूर करने का प्रयास किया और दिखाया कि उनके मन में दीन और देश के लिए मजबूत भावनाएं हैं। वह किसी भी परिस्थिति में अपने जीवन के इस मूल्यों को नहीं त्यागेंगे। यह बयान मौलाना कि दृढ़ संकल्पना को दर्शाता है।