झारखंड: जैन समाज के तीर्थस्थल को टूरिस्ट प्लेस बनाने का मामला, मीटिंग में लिए गए अहम फैसले
AajTak
झारखंड के गिरिडीह में सकल दिगंबर जैन समाज के लोगों की आज एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में जैन समाज के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल सम्मेद शिखर मधुबन को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किए जाने के प्रस्ताव पर नाराजगी जाहिर की गई. लोगों का मानना है कि अगर पवित्र तीर्थ स्थल टूरिस्ट प्लेस बनेगा तो वहां नशा, दारू आदि बढ़ेगा.
झारखंड के गिरिडीह सकल दिगंबर जैन समाज के लोगों की आज एक अहम बैठक हुई. यह महत्पूर्ण बैठक बड़ा चौक स्थित जैन मंदिर में हुई. बैठक में सकल दिगंबर जैन समाज के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल सम्मेद शिखर मधुबन को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किए जाने के प्रस्ताव पर नाराजगी जाहिर की गई. इस दौरान जैन समाज के अध्यक्ष रमेश शाह जैन, मंत्री लोकेश सेट्ठी, अशोक जैन, धीरज जैन, महेश जैन, बंटी जैन, राकेश जैन, अजय जैन, अंकित जैन, अविनाश सेट्ठी समेत जैन समाज के कई पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए.
मौजूद पदाधिकारी और सदस्यों ने कहा कि गिरिडीह के मधुबन के सम्मेद शिखर को जैन समाज का सर्वश्रेष्ठ तीर्थस्थल के रुप में जाना जाता है. जहां देश के कई राज्यों के साथ विदेशों से भी तीर्थयात्री सालभर आते हैं. सम्मेद शिखर पारसनाथ मधुबन में भगवान पार्श्वनाथ समेत 20 तीर्थंकरों का वंदना करते हैं. ऐसे में इस विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल को अगर राज्य सरकार पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करती है, तो इसका आक्रोश हर सरकार को झेलना होगा.
जैन समाज ने इस बात पर जताई खुशी
हालांकि बैठक में यह खुशी भी जाहिर की गई कि बुधवार को जैन समाज के कई बड़े पदाधिकारी जैसे निर्मल जैन, गजेन्द्र जैन समेत अन्य पदाधिकारियों ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. जिस पर जैन समाज को भरोसा दिलाया गया कि सम्मेद शिखर को यथास्थिति बनाए रखने पर विचार किया जाएगा.
बैठक में जैन समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि अगले कुछ दिनों में राज्य सरकार निर्णय नहीं लेती है तो शनिवार को गिरिडीह में सकल दिगंबर जैन समाज पूरे शहर में मौन जुलूस निकालेगा. जिसमें गिरिडीह के अलावा मधुबन, ईसरी, सरिया के जैन समाज के लोग शामिल होंगे. कहा कि मौन जुलूस के बाद समाज की ओर से सीएम और राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
पर्यटन विभाग ने दिया अहम निर्देश
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'