'जो आज ये काम करेगा... वही भविष्य में बैठकर खाएगा', 10-20 रुपये से करोड़पति बनने का फॉर्मूला
AajTak
कोई भी रोजाना 10-20 रुपये बचाकर करोड़पति बन सकता है. इसके लिए केवल फॉर्मूले के तहत निवेश करना होगा. इसलिए आप भी बिना देरी किए अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए कदम बढ़ाएं.
आज की तारीख में हर कोई अमीर (Rich) बनना चाहता है, और ये संभव भी है. लेकिन संभव तब असंभव हो जाता है, जब बिना लक्ष्य कोई आगे बढ़ता है. अधिकतर लोग इसी वजह से दौड़ में पीछे रह जाते हैं. क्योंकि अमीर बनने का कोई फॉर्मूला नहीं है. केवल एक लाइन में कामयाबी का राज है... 'जो आज बचाएगा, वही भविष्य में बैठकर खाएगा'.
इसलिए आप भी बिना देरी किए अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए कदम बढ़ाएं. केवल सोचने से कोई करोड़पति नहीं बन सकता है. हां, इन सबके बीच कुछ लोगों के ये सवाल जरूर होते हैं कि सैलरी कम है फिर कैसे करोड़पति बनें? या फिर कहां निवेश कर और कैसे लक्ष्य निर्धारित करें? ऐसे तमाम सवालों के जवाब आपको नीचे मिले जाएंगे.
1. करोड़पति कौन बन सकता है? जवाब- इसका जवाब होगा, हर कोई करोड़पति (Become Crorepati) बन सकता है. करोड़पति बनने के लिए कमाई बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है. आप केवल सही जगह पर निवेश (Invest) कर लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. निवेश की शुरुआत करने के लिए भी कोई मोटी रकम की जरूरत नहीं होती है. आप छोटी-सी राशि से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. केवल सही दिशा में और लंबी अवधि तक निवेश करना होगा.
2. क्या कोई रोजाना 10-20 रुपये बचाकर करोड़पति बन सकता है, कैसे? जवाब- कोई भी रोजाना 10-20 रुपये बचाकर करोड़पति बन सकता है. इसके लिए केवल लंबे समय तक निवेश करना होगा. अगर आप रोजाना 10 रुपये बचाते हैं, तो महीने में 300 रुपये हो जाता है. इसे म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP करें. अगर आप 35 साल तक हर महीने 300 रुपये एसआईपी करते हैं, और उसपर 18% रिटर्न मिलता है तो फिर 35 साल के बाद आपको कुल 1.1 करोड़ रुपये का रिटर्न मिलेगा.
3. क्या 20-25 हजार रुपये महीने कमाने वाला कोई करोड़पति बन सकता है? जवाब- बिल्कुल! म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश के लिए कोई बड़ी रकम की जरूरत नहीं होती है. आप 500 रुपये महीने से शुरुआत कर सकते हैं. वहीं आज की तारीख में हर महीने हजार-दो हजार रुपये बचाना हर किसी के लिए संभव है. ऐसे में महीने में 20 से 25 हजार रुपये कमाने वाले आसान से लंबी अवधि तक निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए केवल हर माह SIP को जारी रखने की जरूरत होगी, और फिर सैलरी बढ़ने के साथ निवेश को बढ़ाएं, शुरुआत में अपनी आय का 10वां हिस्सा निवेश करें.
4. करोड़पति बनने के लिए किस उम्र से निवेश की शुरुआत करनी चाहिए? जवाब- समय किसी का इंतजार नहीं करता है. इसलिए 'जब जागो तभी सवेरा...' लेकिन ये भी बिल्कुल सच है कि जितना जल्दी आप निवेश की शुरुआत कर देंगे, लक्ष्य उतना आसान हो जाएगा. आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP के जरिये बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. अगर 20 साल का युवा रोजाना 30 रुपये SIP कर रिटायरमेंट के वक्त यानी 60 की उम्र के बाद 12 फीसदी ब्याज के हिसाब से 1.07 करोड़ रुपये जुटा सकता है. इस दौरान 4,32,000 रुपये का निवेश करना होगा. वहीं अगर रिटर्न 15% मिलता है तो फिर कुल 2.82 करोड़ रुपये मिलेगा.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.