'जोधा अकबर' फेम मनीषा यादव का हुआ निधन, को-स्टार परिधि शर्मा ने जताया दुख
AajTak
टीवी के पॉपुलर शो 'जोधा अकबर' फेम मनीषा यादव का निधन हो गया है. इन्होंने इस शो में सलीमा बेगम की भूमिका निभाई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. को-स्टार परिधि शर्मा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. आजतक संग बातचीत में परिधि ने कहा कि हां, मनीषा का निधन हो गया है ब्रेन हैमरेज के कारण. हालांकि, मैं उनके साथ ज्यादा टच में नहीं थी.
टीवी के पॉपुलर शो 'जोधा अकबर' फेम मनीषा यादव का निधन हो गया है. इन्होंने इस शो में सलीमा बेगम की भूमिका निभाई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. को-स्टार परिधि शर्मा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. आजतक संग बातचीत में परिधि ने कहा कि हां, मनीषा का निधन हो गया है ब्रेन हैमरेज के कारण. हालांकि, मैं उनके साथ ज्यादा टच में नहीं थी. Happy 1st Birthday my precious baby!!!♥️🧿 My little rainbow boy💙you have been such a light in my life during a season of a hard year. I’m so blessed and thankful to be your mumma. I love you so much♥️♥️♥️ pic.twitter.com/GCxy5h4eWn