जैक डोर्सी या खुद Elon Musk... पराग अग्रवाल की जगह कौन होगा Twitter का नया CEO?
AajTak
Twitter New CEO: एलॉन मस्क की एंट्री के बाद ट्विटर की कमान किसने हाथ में होगी. क्या पराग अग्रवाल ही कंपनी के सीईओ बने रहेंगे या फिर किसी नए शख्स को मौका दिया जाएगा. कुछ लोग पूर्व सीईओ जैक डोर्सी को वापस लाने का कयास लगा रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है मस्क का पूरा प्लान.
Twitter और Elon Musk पिछले एक महीने से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की डील की है. इस डील को पूरा होने में अभी कुछ वक्त लगेगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्विटर से मौजूदा सीईओ Parag Agrawal की विदाई हो सकती है.
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में भी कहा जा रहा था कि मस्क ने ट्विटर के लिए नया चीफ एक्जीक्यूटिव लाइन-अप कर लिया है. लेकिन अब ऐसा लगता है कि नया चीफ एक्जीक्यूटिव कोई और नहीं बल्कि एलॉन मस्क ही होंगे.
अप्रैल की शुरुआत में मस्क ने ट्विटर को लेकर ट्वीट करने शुरू किए, जिसके बाद लोगों को उम्मीद थी कि वह अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकते हैं. हालांकि, अप्रैल के पहले हफ्ते में ही पता चला कि मस्क ने ट्विटर के 9.2 परसेंट स्टेक खरीद लिए हैं.
इसके बाद ट्विटर ने उन्हें अपने बोर्ड में शामिल होने का न्योता दिया, लेकिन उन्होंने बोर्ड मेंबर बनने से इनकार कर दिया है. 14 अप्रैल को मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का ऑफर दिया.
कंपनी ने शुरुआत में इसे मानने से इनकार किया, लेकिन आखिर में मस्क का ऑफर एक्सेप्ट हो गया. इस तरह से ट्विटर एक महीने से भी कम वक्त में एलॉन मस्क के हाथ में चला गया. इस डील को पूरा होने में अभी कुछ वक्त लगेगा.
Parag Agrawal ट्विटर के मौजूदा सीईओ हैं. उन्होंने पिछले साल नवंबर में जैक डोर्सी को रिप्लेस किया था. मस्क ने ट्विटर में एंट्री के साथ ही फ्री स्पीच का सपोर्ट किया और उन्होंने ट्विटर में हो रही सेंसरशिप का विरोध भी किया.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.