
जेब में नहीं बची थी फूटी कौड़ी, सर से पांव तक कर्जे में डूब चुका था ये एक्टर
Zee News
शरद केलकर (Sharad Kelkar) ने कहा, 'उन्हें पता ही नहीं है कि पीछे की कहानी क्या है? मेरी जिंदगी में ऐसा हुआ है कि मेरे क्रेडिट कार्ड्स में भी पैसे खत्म हो गए थे.'
नई दिल्ली: बॉलीवुड की चमकती-दमकती दुनिया किसे पसंद नहीं आती? मायानगरी में हर रोज तमाम लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं लेकिन निखरते वही हैं जिनमें टैलेंट और जीतने की जिद होती है. लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) और तानाजी (Tanhaji) जैसी फिल्मों में जबरदस्त काम कर चुके एक्टर शरद केलकर (Sharad Kelkar) की कहानी भी कुछ ऐसी ही रही है. खुलकर बताईं दिल की बातें हालांकि उन्हें इस बात का अफसोस है कि हर कलाकार कभी अच्छा काम करते हैं और कभी खराब काम. लेकिन उसके पीछे का स्ट्रगल कोई नहीं देखता है. शरद केलकर ने मनीष पॉल (Maniesh Paul) के साथ बातचीत में इन बातों का खुलासा किया और अपने दिल की बातें खुलकर सभी के सामने रख दीं. दोनों की बातचीत का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.More Related News