'जुए में महिला हार गई थी 66 लाख रुपये...' अब बदल रही लोगों की जिंदगी!
AajTak
जुए की लत के कारण एक महिला को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. ये महिला महज 4 घंटे के अंदर 2 साल की 66 लाख रुपए सैलरी गवां बैठी. महिला को बचपन से ही जुआ खेलने की लत थी. हालांकि, अब यही महिला जुए की लत का शिकार अन्य महिलाओं को अपना अनुभव बताकर जागरूक कर रही है और उनकी बुरी आदत छुड़वाने की कोशिश कर रही है.
जुए की लत के कारण एक महिला ने महज 4 घंटे के अंदर अपनी दो साल की 66 लाख रुपए सैलरी गवां दी. 5 साल के अंदर इस महिला ने बचत और जीती हुई राशि के 95 लाख रुपए गवां दिए थे. लेकिन, अब पेशे से हेयर ड्रेसर महिला जुए की लत की शिकार अन्य महिलाओं को अपना अनुभव बताकर उनकी मदद कर रही है और इस लत से बाहर निकालने की कोशिश में लगी है.
'मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस्टीन तोलानी ने 2016 में मोबाइल फोन गेम रैंबो रिचेस (Rainbow Riches) खेलना शुरू किया था. ये खेलते हुए वह अपनी लाखों की जमा-पूंजी हार गई. एक बार क्रिस्टीन ने सप्ताह भर जुआ खेला, लाखों रुपए जीते, लेकिन फिर उन्होंने महज 4 घंटे के अंदर 66 लाख रुपए गवां दिए. इस घटना के बाद वह कुछ समय के लिए सुधर जरूर गईं, लेकिन फिर से उनके अंदर जुए की आदत लग गई.
'मुझे नहीं लगता था कि जुए छोड़ पाऊंगी'
क्रिस्टीन बताती हैं कि इस हार के बाद वह बुरी तरह से डर गई थीं. कोरोना महामारी के दौरान उन्हें काम भी नहीं मिला. उस पल को याद करते हुए क्रिस्टीन ने कहा कि मैं बिल्कुल गर्त में चली गई थी, सारी उम्मीदें टूट चुकी थीं, मैं पूरी तरह खो चुकी थी. मुझे इस बारे में अंदाजा नहीं था कि मैं कभी जुए की लत से बाहर निकल पाऊंगी. मैं डॉक्टरों के पास भी गई, उन्हें भी कोई अंदाजा नहीं था कि वे मेरे साथ क्या करें.
फिर जुआ छुड़वाने वाले संगठन के संपर्क में आई क्रिस्टीन
क्रिस्टीन आगे बताती हैं कि मैं कुछ खा नहीं रही थी, ना मैं सो पा रही थी. यहां तक कि मैंने खुद की चिंता करना बंद कर दिया था. अप्रैल 2021 में क्रिस्टीन के क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी क्रॉस हो गई थी, इसी दौरान वह Gamblers Anonymous के संपर्क में आईं. यह संगठन फेलोशिप के तहत लोगों की जुए की लत छुड़वाने में मदद करता है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.