जिस वंदे भारत से सफर कर रहे थे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, उस ट्रेन पर बुलंदशहर में हुई पत्थरबाजी
AajTak
नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद जिस ट्रेन से दिल्ली से कानपुर जा रहे थे, उस ट्रेन पर बुलंदशहर में पत्थर फेंके गए. इसमें एक पत्थर उनसे दो सीट आगे बैठे यात्री के पास वाले शीशे पर लग गया और वो चकनाचूर हो गया. इस घटना पर चंद्रशेखर ने हैरानी जताई है.
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद जिस वंदे भारत ट्रेन से सफर कर रहे थे, उस पर पथराव हुआ है. चंद्रशेखर ने खुद ट्वीट कर बताया कि वो दिल्ली से कानपुर जा रहे थे. सुबह करीब सवा सात बजे ट्रेन ने जैसे ही बुलंदशहर जिले का कमालपुर स्टेशन पार किया, तभी बाहर से किसी असामाजिक तत्व ने पत्थरबाजी की और उनसे आगे की सीट पर बैठे यात्री के पास का शीशा चकनाचूर हो गया.
चंद्रशेखर ने बताया कि बाहर से जो पत्थर फेंका गया, वो उनसे दो सीट आगे बैठे यात्रियों के पास आकर लगा, जिसमें शीशा चकनाचूर हो गया. उन्होंने बताया कि वो एकदम हैरान रह गए. इस घटना से न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हुआ. नगीना सांसद ने कहा कि ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं और किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जा सकती हैं.
2022 में ट्रेन पर पत्थरबाजी की 1503 घटनाएं
आजाद समाज पार्टी चीफ ने कहा, एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में ऐसी घटनाओं का आंकड़ा 1503 तक पहुंच गया, जिससे रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. यह आंकड़ा सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर इस तरह की घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं. ट्रेन पर पथराव से न केवल संपत्ति को क्षति होती है, बल्कि यह यात्रियों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है.
रेलवे देश की अमूल्य संपत्ति: चंद्रशेखर
उन्होंने कहा, यह समझने की आवश्यकता है कि रेलवे देश की एक अमूल्य संपत्ति है और इसका संरक्षण देश के हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है. समाज में इस तरह की हरकतें न केवल असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं बल्कि हमारे देश की छवि को भी नुकसान पहुंचाती हैं.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'