![जिसे कभी बहन कहा करते थे मौलाना, बातों-बातों में आए करीब; फिर एक्ट्रेस से कर लिया निकाह](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/23/929733-sana-khan-love-jihad.jpg)
जिसे कभी बहन कहा करते थे मौलाना, बातों-बातों में आए करीब; फिर एक्ट्रेस से कर लिया निकाह
Zee News
सना खान (Sana Khan) मुस्लिम महिला सभाओं में जाकर अपनी जिंदगी के किस्से साझा किया करती हैं और उन्हें बताती हैं कि किस तरह दौलत-शौहरत से भरी दुनिया को छोड़कर उन्होंने मिल्लत को चुना.
नई दिल्ली: 'जय हो' (Jai Ho) और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' (Toilet: Ek Prem Katha) जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) के करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा था जब उन्होंने ग्लैमर से भरी दुनिया को छोड़कर गुजरात के एक मौलाना से शादी कर ली. कभी पर्दे पर बोल्ड अंदाज में नजर आने वाली सना खान (Sana Khan) पूरी तरह इस्लामी रंग में रंग गईं और अक्सर इस्लामी सभाओं में जाने लगीं. सुनिए, पहले बहन बुलाया फिर पति बन गए। बहन बुलाते-बुलाते क्या प्यार हो सकता है? अगर बहन का दर्जा दिया तो फिर कोई किसी को शौहर की नज़र से कैसे देख सकता है? इनके रिश्ते से मुझे कोई शिकायत नहीं, बल्कि रिश्ते की बुनियाद से है।
ग्लैमर छोड़ पहनने लगीं बुर्का सना खान (Sana Khan) इस सभाओं में जाकर अपनी जिंदगी के किस्से अन्य महिलाओं के साथ साझा किया करती हैं और उन्हें बताती हैं कि किस तरह दौलत-शौहरत से भरी दुनिया को छोड़कर उन्होंने मिल्लत को चुना, और उनका ये सफर कैसा रहा है. ऐसे ही एक वीडियो में सना खान (Sana Khan) ने बताया कि कैसे उनके पति एक वक्त पर उन्हें बहन-बहन कहकर पुकारा करते थे. — Rahul Pandey (@IRahulPandey1)