
जिम में वजन उठा रही थीं Khatron Ke Khiladi 10 की विनर, बिगड़ गया Karishma Tanna का बैलेंस और फिर...
Zee News
खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की विजेता रहीं करिश्मा तन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में करिश्मा जिम में वजन उठाती नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 (Khatron Ke Khiladi 10) की विजेता रहीं टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने हाल ही में अपना जिम वर्कआउट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में करिश्मा (Karishma Tanna) जिम में वजन उठाती नजर आ रही हैं. हालांकि इस वीडियो में कुछ ऐसा रिकॉर्ड हुआ है जिसे देखकर कुछ पल के लिए फैंस के सांसें थम जाएंगी. संतुलन बिगड़ा और फर्श पर आ गईं करिश्मा दरअसल करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) वजन उठाने की कोशिश कर रही थीं जब उनका संतुलन बिगड़ गया. अच्छी बात ये रही कि वजन बहुत ज्यादा नहीं था और करिश्मा (Karishma Tanna) ने बहुत ही समझदारी के साथ खुद को संभाल लिया. वह धीरे-धीरे करके जमीन पर बैठ गईं और उन्होंने फिर वजन को नीचे छोड़ दिया. करिश्मा को चोट नहीं लगी और उन्होंने हिम्मत से काम लेते हुए फिर कोशिश की.More Related News