जाह्नवी कपूर के साथ काम नहीं करना चाहते राम गोपाल वर्मा, बोले- श्रीदेवी पसंद थीं, बेटी नहीं...
AajTak
राम ने कहा- मैं जाह्नवी में अबतक श्रीदेवी को नहीं देख पाया हूं. कुछ समय पहले साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने जाह्नवी कपूर का एक फोटोशूट देखकर कॉमेंट किया था कि वो अपनी मां श्रीदेवी की तरह लगती हैं.
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा, श्रीदेवी को बहुत पसंद किया करते थे. ये बात किसी से नहीं छिपी है. बीते सालों में राम ने जो भी श्रीदेवी के बारे में कहा, उनमें से कुछ बातदों पर तो कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक बार फिर राम ने श्रीदेवी को लेकर बात की. पर इस बारी उन्होंने श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर पर भी अपनी राय रखी.
राम ने कही ये बात राम ने कहा- मैं जाह्नवी में अबतक श्रीदेवी को नहीं देख पाया हूं. कुछ समय पहले साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने जाह्नवी कपूर का एक फोटोशूट देखकर कॉमेंट किया था कि वो अपनी मां श्रीदेवी की तरह लगती हैं. इसपर राम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. उन्हें 'श्रीदेवी हैंडओवर' होगा, इसलिए ये बात कह दी होगी. श्रीदेवी की तारीफ करते हुए राम ने कहा- चाहे वो Padaharella Vayasu हो या वसंत कोकिला, उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस में काफी लग रेंज दिखाई. जब मैं उन्हें एक्टिंग करते देखता था, तो मैं भूल जाता था कि मैं एक डायरेक्टर हूं. मैं उन्हें एक दर्शक की तरह देखने लगता था. यही उनकी अदाकारी की सीमा है.
राम से जाह्नवी कपूर के साथ कोलैबोरेशन को लेकर जब सवाल हुआ तो इसपर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा- मुझे मां पसंद थीं, उनकी बेटी नहीं पसंद है. ये बात मैं निगेटिव वे में नहीं कह रहा हूं. सच कहूं तो, अपने करियर के दौरान कई ऐसे एक्टर्स और बड़े सितारे रहे हैं, जिनसे मेरा कोई खास जुड़ाव नहीं बन पाया. तो हां, जाह्नवी के साथ फिल्म करने का मेरा कोई इरादा नहीं है.
वर्कफ्रंट पर बात करें तो राम गोपाल वर्मा एक नए प्रोजेक्ट के साथ वापसी की तैयारी कर रहे हैं. इसमें मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं, जाह्नवी कपूर के पास एक दिलचस्प प्रोजेक्ट है जो अभी पाइपलाइन में है. इसके अलावा इनके पास फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और 'परम सुंदरी' भी शामिल है. जाह्नवी कोशिश कर रही हैं कि वो अपनी मां श्रीदेवी की शैडो से निकलकर अपनी खुद की जगह इंडस्ट्री में ब ना सकें. अपने करियर को दिशा देने की कोशिश कर रही हैं.
नेटफ्लिक्स पर जल्द आने वाली सीरीज 'ब्लैक वारंट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस सीरीज में कपूर खानदान के एक और चिराग, जहान कपूर नजर आने वाले हैं. जहान कपूर, 'ब्लैक वारंट' में जेलर का किरदार निभा रहे हैं. सीरीज की कहानी दिल्ली के तिहाड़ जेल के जेलर रहे सुनील गुप्ता की जिंदगी में हुई असली घटनाओं से प्रेरित है.