जावेद अख्तर संग शबाना आजमी के रिश्ते को नहीं मिली थी घरवालों की मंजूरी, बताया कैसे बच्चों संग बनी बॉन्डिंग
AajTak
यूट्यूब पर शबाना आजमी ने ट्विंकल खन्ना संग एक चैट सेशन के दौरान बात की. इसमें शबाना ने बताया कि जावेद अख्तर संग उनके रिश्ते को लेकर उनके माता-पिता खुश नहीं थे और ना ही उन्होंने इस रिश्ते को अपनी मंजूरी दी थी. कारण था जावेद का पहले से हनी ईरानी संग शादीशुदा होना और दो बच्चों के पिता होना. जब शबाना से पूछा गया कि क्या उन्हें इस फेज से निकलने में मुश्किल हुई थी, तो उन्होंने कहा कि यह समय उनके लिए बेहद कठिनाई भरा था.
शबाना आजमी और जावेद अख्तर की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चहेती जोड़ियों में से एक है. दोनों ने कई दशक साथ गुजारे हैं और जिंदगी के मुश्किल समय का सामना किया है. शबाना को अपनी निडरता और बेबाकी के लिए जाना जाता है. ऐसे में अब उन्होंने एक इंटरव्यू में जावेद संग अपनी शादी और फरहान अख्तर और जोया अख्तर संग अपने बॉन्डिंंग के बारे में बात की है. The most amazing @AzmiShabana ji ❤️♾ https://t.co/GXjpnBLd1N