
जापान में ज्वालामुखी फटने का डरावना वीडियो आया सामने, देखकर डर जाएंगे आप
Zee News
बुधवार को जापान के माउंट एसो में ज्वालामुखी फटने की एक घटना घटी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: ज्वालामुखी फटने की घटनाएं (Mount Aso Erupts Video) भयानक प्राकृतिक आपदाओं में से एक है. बीते कुछ सालों में ज्वालामुखी फटने की भयावह घटनाएं घटी हैं. अब जापान (Southern Japan) में ज्वालामुखी फटने की खबर सामने आ रही है. Mount Aso erupts in southern Japan.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को जापान के माउंट एसो में ज्वालामुखी फटने की एक घटना घटी है. यहां जापान के क्यूशु में इस ज्वालामुखी के फटने की बात सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, ज्वालामुखी फटने के बाद धुआं 3500 मीटर तक आसमान में छा गया. The last eruption began in 2019 and lasted into early 2020.
More Related News