जानें WhatsApp डेस्कटॉप से वॉयस और वीडियो कॉल करने का सबसे आसान तरीका
AajTak
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp काफी पॉपुलर ऐप है. इसको लोग मैसेज के साथ-साथ कॉल करने के लिए भी यूज करते हैं. कुछ दिन पहले तक WhatsApp डेस्कटॉप से कॉल करने की सुविधा नहीं थी. लेकिन नए अपडेट के साथ कंपनी ये भी सुविधा देती है.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp काफी पॉपुलर ऐप है. इसको लोग मैसेज के साथ-साथ कॉल करने के लिए भी यूज करते हैं. कुछ दिन पहले तक WhatsApp डेस्कटॉप से कॉल करने की सुविधा नहीं थी. लेकिन नए अपडेट के साथ कंपनी ये भी सुविधा देती है. अगर आप WhatsApp डेस्कटॉप वर्जन यूज करते हैं तो आप अपने पीसी से भी वीडियो या वॉयस कॉल कर सकते हैं. ये फीचर विंडोज और मैक दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है. पहले ये फीचर सिर्फ सेलेक्टेड यूजर्स को ही दिया गया था. अब ये फीचर भारत में सबके लिए उपलब्ध है. ये फीचर उनके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है जो WhatsApp desktop को रोज पर्सनल और वर्क के लिए यूज करते हैं. यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप WhatsApp desktop से कॉल करने का तरीका बता रहे हैं.More Related News