जानें कौन हैं UN में पाकिस्तानी PM को तीखे जवाब देने वाली भाविका? IIT दिल्ली से पढ़ीं, छोड़ी थी TCS की नौकरी
AajTak
यूएन की महासभा (यूएनजीए) में भाविका मंगलनंदन ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को जवाब देते हुए कहा सेना के बल पर चलने वाला देश, जो आतंकवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बदनाम है. वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमला करने का दुस्साहस कर रहा है. सच्चाई यह है कि पाकिस्तान हमारे क्षेत्र पर नजर गढ़ाए हुए है.
कश्मीर मुद्दे पर एक बार फिर पाकिस्तान की किरकिरी हुई है. बीते शुक्रवार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाद शरीफ ने यूनाइटेड नेशनल जनरल असेंबली (UNGA) में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था. तब राइट ऑफ रिप्लाई के दौरान भारतीय राजनयिक भाविका मंगलनंदन ने यूएन की महासभा (यूएनजीए) के सामने शहबाज शरीफ के संबोधन को "सबसे खराब पाखंड" बताया. उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत पर हमला करने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया. पाकिस्तानी पीएम को तीखे जवाब देने के बाद भाविका सोशल मीडिया पर छा गई हैं.
पाकिस्तान के पीएम ने यूएन में क्या कहा था?
अपने 20 मिनट के संबोधन के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत से अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले को पलटने को कहा ताकि "स्थायी शांति सुनिश्चित हो सके." उन्होंने भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा प्रस्तावों और "कश्मीरी लोगों की इच्छाओं" के अनुसार जम्मू-कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए बातचीत शुरू करने का सुझाव भी दिया.
भाविका मंगलनंदन ने पाकिस्तानी पीएम को दिया कड़ा जवाब
भाविका मंगलनंदन ने शहबाज शरीफ को जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद और नशीले पदार्थ की तस्करी के लिए बदनाम है. उन्होंने कहा, "सेना के बल पर चलने वाला देश, जो आतंकवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बदनाम है. वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमला करने का दुस्साहस कर रहा है. सच्चाई यह है कि पाकिस्तान हमारे क्षेत्र पर नजर गढ़ाए हुए है और जम्मू और कश्मीर में चुनावों को बाधित करने के लिए लगातार आतंकवाद का इस्तेमाल किया है. जम्मू-कश्मीर भारत ही अभिन्न अंग है और रहेगा."
भाविका मंगलनंदन ने कहा, 'यह हास्यास्पद है कि एक ऐसा देश जिसने 1971 में नरसंहार किया और जो अपने अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार करता है, वह आज भी असहिष्णुता और भय के बारे में बोलने की हिम्मत करता है। दुनिया खुद देख सकती है कि पाकिस्तान वास्तव में क्या है.' उन्होंने ओसामा बिन लादेन की मेजबानी करने और भारत सहित दुनिया भर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.