![जानिए क्या है मंजिष्ठा औषधि, जो बालों सहित त्वचा के लिए भी है बेहद फायदेमंद](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/02/05/1038516-manjishtha.jpg)
जानिए क्या है मंजिष्ठा औषधि, जो बालों सहित त्वचा के लिए भी है बेहद फायदेमंद
Zee News
मजीठ पौधे की जड़ को मंजिष्ठा कहा जाता है. मंजिष्ठा को एक बेहतर आयुर्वेदिक रक्तशोधक जड़ीबूटी माना जाता है. हालांकि इस जड़ीबूटी के लिए खेती की जाती है ताकि रोगो के उपचार में उपयोग किया जा सके. मंजिष्ठा डायबिटीज, दिल की बीमारी के लिए बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है.
नई दिल्ली: मजीठ पौधे की जड़ को मंजिष्ठा कहा जाता है. मंजिष्ठा को एक बेहतर आयुर्वेदिक रक्तशोधक जड़ीबूटी माना जाता है. हालांकि इस जड़ीबूटी के लिए खेती की जाती है ताकि रोगो के उपचार में उपयोग किया जा सके. मंजिष्ठा डायबिटीज, दिल की बीमारी के लिए बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है. इसके अलावा यह रोगो से लड़ने में बहुत प्रभावी होती है. शायद बहुत से लोगो को मंजिष्ठा के बारे में पता नहीं होगा की यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है.
त्वचा के लिए मंजिष्ठा के फायदे त्वचा के लिए मंजिष्ठा एक प्रभावी जड़ीबूटी है जो त्वचा से जुडी समस्या को ठीक करने में मदद करती है. यह त्वचा के मुंहासे व खुजली की समस्या को दूर करता है. इसके अलावा त्वचा के आंतरिक व बाहरी उपयोग के लिए किया जाता है. मंजिष्ठा का उपयोग करने के लिए थोड़े शहद में मंजिष्ठा का पाउडर मिलाकर त्वचा पर लगा सकते है. आप चाहे तो इसका उपयोग फेसपैक बनाने में भी कर सकते है.