जानिए इस देश की एयरलाइन ने अपने ही महिला राष्ट्रपति की उड़ान पर क्यों लगा दिया बैन?
AajTak
रूस ने इस महीने घोषणा की थी कि वह जॉर्जिया के साथ सीधी उड़ानों पर चार साल पुराना प्रतिबंध हटा रहा है. मॉस्को की तरफ से यह भी ऐलान किया गया कि रूस की यात्रा करने वाले जॉर्जियाई लोगों के लिए दशकों पुरानी वीजा आवश्यकता को हटा रहा है.
यूरोपीय देश जॉर्जिया की राष्ट्रीय एयरलाइन कंपनी जॉर्जियाई एयरवेज ने अपने ही राष्ट्रपति के उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया है.रूस की समाचार एजेंसी TASS ने रविवार को बताया कि जॉर्जिया की राष्ट्रीय एयरलाइन जॉर्जियाई एयरवेज के संस्थापक ने देश की राष्ट्रपति को उनकी विमान सेवाओं का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया है. जॉर्जियाई राष्ट्रपति सैलोम जौराबिचविली का कसूर इतना था कि उन्होंने कहा था कि वह रूस की उड़ानों को फिर से शुरू करने पर एयरलाइन का बहिष्कार करेंगी.
दरअसल रूस ने इस महीने घोषणा की थी कि वह जॉर्जिया के साथ सीधी उड़ानों पर लगाए गए अपने चार साल पुराने प्रतिबंध को हटा रहा है. इतना ही नहीं, रूस ने ऐलान कर दिया कि रूस की यात्रा करने वाले जॉर्जियाई लोगों के लिए दशकों पुरानी वीजा आवश्यकता को भी खत्म किया जा रहा है. जॉर्जियाई राष्ट्रपति सैलोम जौराबिचविली ने जॉर्जियाई अधिकारियों से रूसी पहल को विफल करने का आग्रह करते किया था.
निजी स्वामित्व वाली जॉर्जियाई एयरवेज के संस्थापक तमाज गयशविली ने रविवार को रूसी समाचार एजेंसी TASS को बताया कि जौराबिचविली अब अस्वीकार्य शख्सियत (Persona Non Grata) हैं. उन्होंने कहा कि जब तक वह जॉर्जियाई लोगों के सामने माफी नहीं मांगती तब तक उन पर प्रतिबंध लगा रहेगा. इस पर ज़ौराबिचविली की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
हालांकि जॉर्जियाई अधिकारियों ने उड़ानों की बहाली का स्वागत किया लेकिन यूरोपीय संघ के समर्थक कुछ जॉर्जियाई लोगों ने रविवार को मध्य तिब्लिसी में इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया. जॉर्जिया में एक पक्ष रूस के साथ किसी भी तरह के मेल-मिलाप का विरोध करता है. इनके समर्थक सैनिकों ने अबकाजिया और दक्षिण ओसेशिया के कुछ हिस्सों पर कब्जा किया हुआ है, जो देश के कुल क्षेत्रफल का पांचवा हिस्सा है। हालांकि, अन्य जॉर्जियाई रूस समर्थक हैं और वो अपनी सरकार के मॉस्को के साथ संबंधों को सुधारने के प्रयासों का समर्थन करते हैं. यही कारण है कि जॉर्जिया ने यूक्रेन युद्ध में रूस पर प्रतिबंध लगाने से इनकार किया है.
रूस विरोधी और यूरोप समर्थक नेता मानी जाने वाली राष्ट्रपति ज़ौराबिचविली की स्थिति काफी हद तक औपचारिक है और उनके संबंध सरकार के साथ तनावपूर्ण हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि रूस के साथ गहरे संबंध एक दिन यूरोपीय संघ की देश की संभावनाओं को खतरे में डाल सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पर पेरिस पहुंचे हैं, जहां वे एआई कार्य शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान वे भारत-फ्रांस साझेदारी की समीक्षा करेंगे, भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे और मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की यात्रा पर रवाना होकर भारत-फ्रांस संबंधों में सुधार करने की पहल की है. इस दौरे के दौरान, दोनों देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में सहयोग के अवसरों को तलाशेंगे. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आयोजित इस शिखर सम्मेलन में दोनों नेता महत्वपूर्ण चर्चाओं में भाग लेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी के साथ उनकी यह पहली मुलाकात होगी. पीएम मोदी दूसरे ऐसे वैश्विक नेता होंगे, जो ट्रंप से शपथ ग्रहण के बाद द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे. इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप से मुलाकात की थी. दोनों वैश्विक नेताओं के बीच इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
ट्रंप और PM मोदी की ये आठवीं मुलाकात, जानिए इससे पहले कब और कहां मिले दोनों नेता, क्या हुई थीं बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात होगी. दोनों नेताओं के बीच होने वाली ये मीटिंग कई मायनों में अहम मानी जा रही है. 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने नेतन्याहू के बाद पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता दिया है.