
जानिए इस्लाम में क्या है जिहाद का मतलब, जिस पर बयान देकर फंस गए शिवराज पाटिल
AajTak
कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल के बयान के बाद जिहाद एक बार फिर चर्चा में है. शिवराज पाटिल के इस बयान को लेकर भाजपा आक्रमक हो गई है और कांग्रेस पर सवाल खड़े कर रही है. ऐसे में सवाल है कि इस्लाम में जिहाद का क्या मतलब है और दूसरे धर्म में भी क्या जिहाद है?
जिहाद शब्द एक बार फिर से सुर्खियों में है. कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने कहा कि जिहाद सिर्फ कुरान में ही नहीं बल्कि गीता में भी है और जीसस की तरफ से भी इसका जिक्र हुआ है. महाभारत के अंदर जो गीता का भाग है, उस में भी जिहाद है. महाभारत में श्रीकृष्ण जी ने भी अर्जुन को जिहाद का पाठ पढ़ाया था. शिवराज के इस बयान को लेकर बीजेपी आक्रमक हो गई है और कांग्रेस पर सवाल खड़े कर रही. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस्लाम में जिहाद का क्या मतलब और दूसरे धर्म में भी क्या जिहाद है?
जिहाद शब्द का अलग-अलग अर्थ निकाले जाते हैं, जिसके चलते आज जिहाद को नकारात्मक रूप में देखा जाता है. ऐसे में जिहाद को कुरान की रोशनी और पैगम्बर मुहम्मद साहब के कथनों से जोड़कर देखा जाना चाहिए. जिहाद अरबी का शब्द है, जिसका अर्थ 'संघर्ष करना'. इसे अरबी भाषा में हर प्रकार के संघर्ष के लिए उपयोग होता है.
हदीस के हवाले से चार तरह के जिहाद माने हैं, जो हैं, दिल से, जबान से, हाथ से और तलवार से. दिल से जिहाद का अर्थ है अपने भीतर बसी बुराइयों के शैतान से लड़ना. जुबान से जिहाद का अर्थ है सच बोलना और इस्लाम के पैगाम को व्यक्त करना. हाथ से जिहाद का मतलब है अन्याय या गलत का शारीरिक बल से मुकाबला करना, जिसमें हथियार वर्जित है. चौथा तलवारी या सशस्त्र जिहाद है, जो सब जानते ही हैं.
जिहाद का मतलब युद्ध नहीं जिहाद का अर्थ युद्ध से नहीं है. जिहाद को महज युद्ध से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि अरबी-इस्लाम में भाषा में युद्ध के लिए अलग शब्द 'गजवा' या 'मगाजी' का उपयोग किया जाता है. जिहाद को लेकर बहुत गलतफहमियां हैं. मौजूदा दौर में मुस्लिम जगत के कट्टरपंथियों ने मारकाट को जिहाद मान लिया. वहीं, पश्चिमी जगत जिहाद को 'पवित्र युद्ध' के रूप में पेश करता है. इस्लाम में कुरान और हदीस के हिसाब से दोनों व्याख्याएं गलत हैं. जिहाद को आज के दौर में नकारात्मक बनाने में इस्लामी कट्टरपंथी और पश्चिमी देश दोनों का बराबर का हाथ है.
जिहाद के दो प्रकार होते हैं जिहाद अरबी के जहद शब्द से बना है. इसका अर्थ है संघर्ष करना, प्रयास करना है. कुरान में जिहाद के मुख्य दो प्रकार के हैं, जिसमें जिहाद अल-अकबर और जिहाद अल-असगर. अकबर का अर्थ है बहुत बड़ा, महान या श्रेष्ठ. असर का मतलब है बहुत छोटा. इस तरह जिहाद अल-अकबर श्रेष्ठ जिहाद जबकि जिहाद अल-असगर छोटे दर्जे का जिहाद. इस तरह जिहाद अल-अकबर इस्लामिक अध्यात्म और नैतिकता से जुड़ा है. कुरान और इस्लाम में जिहाद अल-अकबर जो कि खुद अपने अंदर की बुराइयों से लड़ना बड़ा जिहाद है और तलवार की लड़ाई छोटी लड़ाई है, जिसका जिक्र जिहाद अल-असगर में मिलता है.
जिहाद अल-अकबर कुरान में जिहाद अल-अकबर का मतलब अपनी खुद की और समाज के भीतर की बुराइयों से लड़ना, नस्लीय भेदभाव को रोकना और औरतों के अधिकारों के लिए प्रयास करना, एक बेहतर छात्र बनना, एक बेहतर व्यवसायी, एक बेहतर सहयोगी बनना, माता-पिता की सेवा करना, अपनी नफ्स अर्थात इंद्रियों को काबू में रखना और सबसे ऊपर अपने क्रोध को काबू में रखना ही जिहाद है. यहां पर जिहाद पवित्र जीवन व्यतीत करने की कोशिश, व्यक्तिगत जीवन में धार्मिक मूल्यों को अपनाना और व्यक्तिगत जीवन और अपने आप को आदर्श बनाकर इस्लामी दृष्टिकोण के प्रचार के लिए है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!