![जानलेवा हमला, गायब हमलावर और सवाल ही सवाल... क्या हुआ था सैफ के घर आधी रात? हमले की पूरी डिटेल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6788b7ef59d04-20250116-164025657-16x9.jpg)
जानलेवा हमला, गायब हमलावर और सवाल ही सवाल... क्या हुआ था सैफ के घर आधी रात? हमले की पूरी डिटेल
AajTak
सैफ अली खान पर हुए अटैक के बाद बांद्रा की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. सैफ पर हमला करने वाला हमलावर कौन था? क्या सैफ पर अटैक जानबूझकर किया गया था? सैफ का घर 7वीं मंजिल पर है फिर कैसे उनके में चोर ने घुसपैठ की? इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं सैफ पर हुए हमले की पूरी डिटेल.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए अटैक के बाद इंडस्ट्री में टेंशन का माहौल है. बीती रात चोर ने उनपर हमला किया. घर में घुसकर 6 बार चाकू से वार कर एक्टर को जख्मी किया, फिर वहां से रफूचक्कर हो गया. घायल हालत में सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. सर्जरी के बाद खतरे से बाहर हैं. इस हादसे के बाद बांद्रा की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.
सैफ पर अटैक करने वाला हमलावर कौन था? वो एक्टर के घर में कैसे घुसा? क्या चोर ने पहले से एक्टर के घर में घुसपैठ करने की प्लानिंग कर रखी थी? चोर बाहर से आया था या फिर सोसायटी में पहले से काम करता था? क्या सैफ पर अटैक जानबूझकर किया गया था? सैफ का घर 7वीं मंजिल पर है फिर कैसे उनके में चोर ने घुसपैठ की?
ऐसे तमाम सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस ढूंढ़ रही है. इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं सैफ पर हुए हमले की पूरी डिटेल. रात 2 बजे से अभी तक क्या-क्या हुआ है.
आधी रात को सैफ पर हमला बीती रात करीबन 2 बजे सैफ अली खान के घर पर एक चोर घुसा. इस दौरान कपल अपने दोनों बच्चों संग घर पर ही था. चोर ने घुसपैठ की और नौकरानी से बहस करने लगा. दोनों की आवाज सुन बच्चों की नैनी और सैफ जागे. सैफ ने नौकरानी और चोर के बीच हस्तक्षेप किया और बात को सुलझाने की कोशिश की. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई हुई. गुस्से में आकर चोर ने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किए. फिर वहां से भाग निकला. इस हादसे में मेड को मामूली चोट आई है.
सैफ को कहां लगी चोट? एक्टर को गर्दन और रीढ़ में गहरी चोट लगी है. अस्पताल में सैफ की न्यूरो सर्जरी हुई है. जानकारी के मुताबिक, उनके शरीर से 2.5 इंच लंबा शार्प ऑब्जैक्ट निकाला गया है. इसे चाकू का टुकड़ा बताया जा रहा है. सर्जरी के बाद एक्टर को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. रिकवरी को देखते हुए उन्हें 1-2 दिन में डिस्चार्ज करने का प्लान है.
डॉक्टर्स ने क्या कहा?
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.