जहाज में खराबी के चलते भारत में ही रुके हैं ट्रूडो, अब कनाडा से आ रहा बैकअप प्लेन
AajTak
रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जब स्वदेश रवाना होने वाले थे उसी वक्त उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई. जिसकी वजह से उन्हें भारत में ही रुकना पड़ा. कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो और वहां के अन्य जी-20 प्रतिनिधिमंडल को भारत से वापस ले जाने के लिए एक बैकअप विमान आ रही है.
नई दिल्ली में संपन्न हुए दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसकी वजह से उन्हें भारत में रुकना पड़ा. वहीं, कनाडाई अंग्रेजी अखबार CTV के मुताबिक, भारत में फंसे पीएम ट्रूडो और कनाडाई प्रतिनिधिमंडल को लेने के लिए एक बैकअप विमान आ रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा का एक पोलारिस विमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और कनाडाई जी-20 प्रतिनिधिमंडल को लेने के लिए भारत आ रही है.
कनाडाई प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एक बैकअप एयरबस जस्टिन ट्रूडो और प्रतिनिधिमंडल को वापस लाने के लिए CFC002 ट्रेंटन से भारत रवाना हो गया है. हवाई जहाज ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर के मुताबिक, एयरबस स्थानीय समयानुसार रविवार रात 8 बजे सीएफबी ट्रेंटन से रवाना हुआ. और सोमवार तड़के इंग्लैंड में रुका. फिलहाल एयरबस CFC002 भारत आ रहा है.
प्रधानमंत्री ट्रूडो के प्रेस सचिव मोहम्मद हुसैन ने एक बयान में कहा है कि हम कल सुबह प्रस्थान के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन हालात अभी अस्थिर है.
इससे पहले रविवार शाम को ही टूडो ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी. जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जस्टिन ट्रुडो 8 सितंबर को दिल्ली पहुंचे थे. रविवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की. बैठक में कनाडा में खालिस्तानी उग्रवाद का मुद्दा प्रमुख विषयों में से एक था.
द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-कनाडा संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति सम्मान और लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं.
पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों पर पैलेट गन से एक के बाद एक फायरिंग चल रही है. पाकिस्तानी रेंजर्स की गोली से तीन समर्थकों के मारे जाने की खबर है. इसके बाद पाकिस्तान की सेना को सड़कों पर उतरना पड़ा. इस्लामाबाद में जबरदस्त तनाव है और इमरान खान के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें चल रही हैं. इमरान खान की पार्टी ने दावा किया है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने तीन लोगों को सीधे गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है. VIDEO
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. देखिए VIDEO
बांग्लादेश की पुलिस ने हिंदू साधू चिन्मय प्रभु को उनके भाषण के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया था. बीते कुछ समय से, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका यह भाषण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था. देखें VIDEO
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.