जहरीली हुई हवा, ये है सस्ते Air Purifier की लिस्ट, 1798 रुपये से शुरू है कीमत
AajTak
Budget Air Purifier Price: खराब होती हवा से बचने के लिए सबसे पहला ऑप्शन एयर प्यूरीफायर का नजर आता है, लेकिन इसके बारे में सर्च करने पर पता चलता है कि ज्यादातर ऑप्शन बजट से बाहर के हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ डिवाइसेस की लिस्ट लेकर आए हैं, जो कम कीमत में आते हैं. आइए जानते हैं इस एयर प्यूरीफायर्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
सर्दी की दस्तक के साथ ही दिल्ली-NCR ही आब-ओ-हवा का स्तर खराब हो चुका है. कई जगहों पर इस हफ्ते AQI का लेवल 700 के पार पहुंच गया है. इस स्तर की हवा में सांस लेना किसी जहर को सूंघने की तरह होता जा रहा है. ऐसे में लोग Air Purifier के विकल्प और बजट ऑप्शन सर्च कर रहे हैं.
Swiggy के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, National Capital Region में Swiggy Instamart पर लोग एयर प्यूरीफायर के बारे में सर्च कर रहे हैं. इस प्लेटफॉर्म पर एयर प्यूरीफायर सर्च में 3233 परसेंट की वृद्धि हुई है. हम आपके लिए कुछ सस्ते Air Purifier के ऑप्शन लेकर आए हैं.
ऐमेजॉन पर आपको इस तरह के कई ऑप्शन मिल जाएंगे. सस्ते ऑप्शन्स में से एक Rosekm Small Air Purifier है. इसकी कीमत 1798 रुपये है. इसमें HEPA फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें टच कंट्रोल मिलता है. इसे छोटे कमरे के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- शहर नहीं आपके कमरे में कितना है पॉल्यूशन का लेवल? ऐसे चेक कर सकते हैं AQI
Amazon पर उपलब्ध इस एयर प्यूरीफायर को आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसे आप 3500 रुपये में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. ये डिवाइस 500 स्कॉयर फीट एरिया के लिए है.
अगर आप बजट को एक्सपैंड करेंगे, तो आपको बेहतर विकल्प मिलना शुरू हो जाएंगे. ऐसा ही एक डिवाइस Amazon Basics का एयर प्यूरीफायर है. इसमें भी आपको HEPA फिल्टर मिलता है. डिवाइस 300 स्कॉयर फीट एरिया के लिए पर्याप्त है. ये डिवाइस सिगरेट स्मोक, डस्ट और दूसरी गंदगी को आसानी से फिल्टर कर सकता है. इसे आप 4,712 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.