जहरीली औरत? वो मरीज जिसके कारण बीमार पड़ गया पूरा अस्पताल, डॉक्टर की हो गई सर्जरी
AajTak
एक अजीब केस आज तक मेडिकल साइंस के लिए मिस्ट्री बना हुआ है. ये केस एक सर्वाइकल कैंसर मरीज का है जिसके अस्पताल में आने पर स्थिति ऐसी हुई कि धीरे- धीरे सारे अस्पताल के लोग बेहोश होने लगे और अस्पताल खाली कराना पड़ा.
एक महिला की मौत इतिहास के सबसे बड़े मेडिकल मिस्ट्री में से एक बन गई जब उसके इलाज में जुटे आसपास खड़े अस्पताल के कर्मचारी ही फर्श पर गिर गए और इमरजेंसी वार्ड को तुरंत खाली करना पड़ा. कैलिफोर्निया के रिवरसाइड की रहने वाली ग्लोरिया रामिरेज़ का चौथे स्टेज के सर्वाइकल कैंसर का इलाज किया जा रहा था, जब 19 फरवरी, 1994 को गंभीर हार्टबीट के कारण उन्हें रिवरसाइड जनरल अस्पताल ले जाया गया. मेडिकल स्टाफ ने 31 वर्षीय महिला को बेहोश करने का प्रयास किया, लेकिन जब उसकी हालत खराब हो गई और उसे कार्डियक अरेस्ट होने लगा, तो उन्होंने डिफाइब्रिलेटर का उपयोग करने का फैसला किया.
तभी अस्पताल के कर्मचारियों को कुछ अजीब सा नजर आने लगा. जब ग्लोरिया की शर्ट उतारी गई, तो कई ईआर कर्मचारियों ने उसके शरीर पर एक तैलीय चमक देखी. डॉक्टरों और नर्सों को ग्लोरिया से काफी तेज "फलदार लहसुन जैसी" गंध आने लगी. लेकिन स्थिति और भी अजीब हो गई जब नर्स सुसान केन ने ग्लोरिया का रेगुलर ब्लड टेस्ट किया और उसे अमोनिया की महक आई. उसने खून से भरी सिरिंज डॉ. जूली गोरचिंस्की को सौंपी, जिन्होंने इसके चारों ओर क्रिस्टल जैसे कण तैरते हुए देखे. ये समझ से परे था.
नर्स बेहोश हुआ और उल्टी करने लगी डॉक्टर
अचानक, नर्स सुसान बेहोश हो गई और उसे कमरे से बाहर ले जाया गया. कुछ ही क्षण बाद, डॉ. गोरचिंस्की को उल्टी की शिकायत होने लगी और वह जल्दी से कमरे से बाहर निकल गए और बाहर एक नर्स भी मेज पर बेहोश मिली फिर एक कमरे में सहायता कर रहा रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट भी गिर गया.
23 अस्पताल कर्मचारी हुए बीमार, 6 को कराना पड़ा भर्ती
द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, इस विचित्र घटना के दौरान अस्पताल के कर्मचारियों के कुल छह सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि डिस्कवर मैगज़ीन ने बाद में बताया कि 23 ईआर कर्मचारी एक से लक्षण के साथ बीमार पड़ गए थे - जिसमें मांसपेशियों में ऐंठन, मतली और बेहोशी शामिल थी. अस्पताल ने एहतियात के तौर पर तुरंत इमरजेंसी वार्ड को खाली करा लिया और कार पार्क में मरीजों का इलाज किया गया.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.