
'जवान' ने 4 साल बाद तोड़ा 'उरी' का ऑल टाइम रिकॉर्ड, किंग खान ने शुरू किया 600 करोड़ क्लब!
AajTak
शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म 'जवान' 24 दिन बाद भी थिएटर्स में धमाल मचा रही है. चौथे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई, नई फिल्मों से बेहतर बनी हुई है. 'जवान' ने विक्की कौशल की 'उरी' का ऐसा रिकॉर्ड तोड़ा है, जो इतनी सारी बड़ी फिल्मों के बावजूद 4 साल से बचा हुआ था. शाहरुख का स्टारडम अब नई उंचाई छूने जा रहा है.
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' तूफानी कमाई की मशीन बन चुकी है. थिएटर्स में चौथा हफ्ता बिता रही इस फिल्म ने कमाई के तमाम बड़े रिकॉर्ड तो अपने नाम किए ही हैं, लेकिन अभी भी ये स्लो होने के मूड में नहीं है. चौथे हफ्ते में जहां इसके सामने थिएटर्स में पहुंची नई रिलीज स्ट्रगल कर रही हैं, वहीं शाहरुख की फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए है.
23 दिन में 587 करोड़ रुपये कमा चुकी 'जवान' ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर तगड़ा जंप लिया. सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बन चुकी शाहरुख की फिल्म अभी भी रिकॉर्डतोड़ स्पीड से आगे बढ़ रही है और इसने एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ा है, पिछले 4 साल से लगातार सुरक्षित बचा हुआ था.
24वें दिन भी 'जवान' दमदार चौथे शुक्रवार को शाहरुख की फिल्म ने 5 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी. अब ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि शनिवार को 'जवान' की कमाई में एक बार फिर तगड़ा जंप आया है. 24वें दिन फिल्म की कमाई में 80% तक का जंप आया है. शनिवार को फिल्म ने 9 से 10 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. अब भारत में फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन करीब 596 करोड़ रुपये हो गया है.
4 साल बाद टूटा उरी का रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर 24वें दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के नाम था. विक्की की फिल्म ने 24वें दिन 8.92 करोड़ रुपये कमाए थे. अब 4 साल बाद इसका रिकॉर्ड शाहरुख की फिल्म ने तोड़ा है.
600 करोड़ क्लब में सबसे पहला नाम- शाहरुख खान! शाहरुख का स्टारडम इस साल एक नए लेवल पर पहुंच चुका है. तीनों खान सुपरस्टार्स में, बॉक्स ऑफिस की लिमिट बढ़ाने में सबसे आगे आमिर खान रहे हैं. उन्होंने 'गजनी' से बॉलीवुड में 100 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी. 200 करोड़ क्लब आमिर की ही '3 इडियट्स' ने शुरू किया और 'पीके' से 300 करोड़ क्लब की शुरुआत हुई. हालांकि, 100-200 और 300 करोड़ कमाने वाली सबसे ज्यादा फिल्में सलमान खान के नाम हैं. 2023 से पहले शाहरुख का स्टारडम बॉक्स ऑफिस पर इस तरह के बड़े-बड़े लैंडमार्क में नहीं बदल पा रहा था.
इस साल शाहरुख का स्टारडम अद्भुत लेवल पर चल रहा है. उनकी कमबैक फिल्म 'पठान' ने बॉलीवुड के लिए पहली बार 400 करोड़ और 500 करोड़ क्लब के दरवाजे खोले. शाहरुख की लेटेस्ट फिल्म 'जवान', उनकी पिछली फिल्म से भी पहले इन दरवाजों को पार कर गई. अब 'जवान' के साथ शाहरुख 600 करोड़ क्लब शुरू कर रहे हैं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.