
जल्द इंडिया पहुंचेगी Hyundai की ये छोटी कार, Tata Punch को मिलेगी टक्कर
AajTak
छोटे साइज की Tata Punch एसयूवी लॉन्च कर Tata Motors ने इंडियन मार्केट में धमाका मचाया हुआ है. इस बीच Hyundai Motors ने अपने होम मार्केट साउथ कोरिया में इसे चुनौती देने वाली Hyundai Casper लॉन्च की है और अब इसी का वैन वर्जन भी उसने लॉन्च कर दिया है. बहुत जल्द ये मॉडल इंडियन मार्केट में भी दस्तक देने वाला है.
छोटे साइज की Tata Punch एसयूवी लॉन्च कर Tata Motors ने इंडियन मार्केट में धमाका मचाया हुआ है. इस बीच Hyundai Motors ने अपने होम मार्केट साउथ कोरिया में इसे चुनौती देने वाली Hyundai Casper लॉन्च की है और अब इसी का वैन वर्जन भी उसने लॉन्च कर दिया है. बहुत जल्द ये मॉडल इंडियन मार्केट में भी दस्तक देने वाला है.
जल्द इंडिया पहुंचेगी Casper साउथ कोरियन मार्केट में लॉन्च होने के बाद से ही ये कार धूम मचाए हुए हैं. Tata Punch से टक्कर लेने के लिए कंपनी Hyundai Casper को इसी साल इंडिया में लॉन्च कर सकती है. जानें क्या खासियत है इसमें.
पॉवरफुल होगी Hyundai Casper हुंडई की ये सब-कॉम्पैक्ट कार काफी दमदार है. दक्षिण कोरियन मार्केट में Hyundai Casper दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन देती है. एक ऑप्शन 1.0 लीटर का मल्टी-पॉइंट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन है. ये क्रमश: 75hp और 99hp की मैक्स पॉवर जेनरेट करते हैं.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!