
जल्दी घर लौटेंगे सैफ अली खान, बहन सोहा ने दिया अपडेट, बोलीं- खुशनसीब हैं कि...
AajTak
सोहा ने कहा- हम लोग बहुत ज्यादा खुश हैं कि सैफ तेजी से रिकवर कर रहे हैं. खुशनसीब हैं और ग्रेटफुल भी कि चीजें ज्यादा खराब नहीं हुई हैं. आप सभी लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने भी भाई के लिए प्रे किया.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान तेजी से रिकवर कर रहे हैं. ऐसा उनकी बहन सोहा अली खान ने बताया है. चाकू के घाव भर रहे हैं. सैफ की तबीयत पहले से काफी बेहतर है. सोहा ने रविवार को दिए स्टेटमेंट में ये बात कही. सोहा ने कहा- चाकू से जो चोट सैफ को लगी थी, वो ठीक हो रही है. भाई तेजी से रिकवर कर रहे हैं.
बहन सोहा ने दिया सैफ का हेल्थ अपडेट सोहा ने कहा- हम लोग बहुत ज्यादा खुश हैं कि सैफ तेजी से रिकवर कर रहे हैं. खुशनसीब हैं और ग्रेटफुल भी कि चीजें ज्यादा खराब नहीं हुई हैं. आप सभी लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने भी भाई के लिए प्रे किया.
बता दें कि सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हमला हो गया था. दरअसल, घर में एक घुसपैठ आ गया था, जिसने चाकू से सैफ पर वार किया. इस दौरान सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा भी फंस गया था. 6 घंटे चली सर्जरी के बाद जो डॉक्टर्स ने निकाल दिया था. सैफ ठीक हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो वो सोमवार को घर लौट सकते हैं.
सैफ का घर मुंबई के बांद्रा में स्थित है जो कि अब सेलेब्स के मुताबिक, जगह सेफ नहीं रही है. रवीना टंडन ने भी सिक्योरिटी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. सैफ पर जिस तरह से हमला हुआ, उसे देखने के बाद हर कोई डरा हुआ है. जिस शख्स ने सैफ पर हमला किया था वो बांग्लादेश का रहने वाला है. पुलिस उसे ढूंढ रही है.
कौन है सैफ पर हमला करने वाला शख्स? रिपोर्ट्स की मानें तो शख्स का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. ये एक बांग्लादेशी है जो अपना नाम बदलकर इंडिया में आया. कहा जा रहा है कि ये शख्स, सैफ के घर चोरी के इरादे से गया था, लेकिन बाद में वो खाली हाथ निकल गया. करीना ने पुलिस को दिए स्टेटमेंट में बताया था कि उनकी जूलरी ऐसे ही घर में रखी थी जो चोर ने नहीं छुई. वो अपने साथ कुछ लेकर नहीं गया है.
सैफ को डॉक्टर्स ने 20 दिन के लिए आराम करने की सलाह दी है. कहा है कि वो शूटिंग दोबारा शुरू कर सकते हैं, लेकिन पहले उन्हें भरपूर आराम करना होगा. इसके अलावा सैफ अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी जागरूक रहते हैं. सैफ कुछ दिनों बाद जिम में वर्कआउट भी कर सकते हैं.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.