![जलसा में फिर उमड़ी Amitabh Bachchan के फैंस की भीड़, एक्टर ने फोटो शेयर कर कही दिल की बात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/05/01/1767343-amitabhh.jpg)
जलसा में फिर उमड़ी Amitabh Bachchan के फैंस की भीड़, एक्टर ने फोटो शेयर कर कही दिल की बात
Zee News
Amitabh Bachchan: हमेशा कि तरह एक फिर अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने फैंस से मुलाकात की. जलसा में फैंस का सैलाब देख महानायक का दिल बाग-बाग हो गया. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर इस नाजरे की झलक शेयर कर कैप्श में खास बात लिखी.
नई दिल्ली: Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हर रविवार अपने फैंस से मुलाकात करते हैं. यह कोई साल दो साल चलने वाला सिलसिला नहीं बल्कि दशकों से चली आ रही परंपरा बन चुकी है. हालांकि कोविड में ये मुलाकात कुछ समय के लिए रुक गई थी, लेकिन फिर से शुरू हो गई. बीते रविवार महानायक से मिलने दूर-दूर से लोग पहुंचे थे. अमिताभ लोगों से मिलने पूरे जोश के साथ पहुंचे. 1982 से अब तक, ऐसे बहुत कम मौके रहे हैं जब अमिताभ अपने फैंस का अभिनंदन करने दरवाजे पर मौजूद न रहे हों.
More Related News