जर्मनी की मैगजीन ने उड़ाया भारत का मजाक, राजदूत बोले- दिल्ली मेट्रो में यात्रा करें
AajTak
आबादी के मामले में चीन को पछाड़ने का मखौल उड़ाते हुए पत्रिका ने एक कार्टून प्रकाशित किया था, जिसमें कार्टून के जरिए भारत की जनसंख्या को चीन से आगे निकलते हुए दिखाया गया है. इस कार्टून में दो ट्रेनें दिखाई गई हैं. जिसमें एक चीन की हाईटेक बुलेट ट्रेन है जबकि दूसरी भारत की जर्जर लोगों से खचाखच भरी ट्रेन दिखाई गई है.
कुछ दिन पहले ही चीन को पछाड़कर भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया था. लेकिन हाल ही में जर्मनी की एक पत्रिका ने भारत की आबादी पर निशाना साधते हुए एक कार्टून प्रकाशित किया था, जिसका भारत में काफी विरोध हुआ. इस कार्टून को बकायदा नस्लवादी बताया गया.
जर्मनी की पत्रिका डेर स्पीगल (Der Spiegel) के इस विवादित कार्टून पर भड़कते हुए भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कार्टूनिस्ट को आईना दिखाते हुए दिल्ली आने का न्योता तक दे डाला.
कार्टूनिस्ट को दिल्ली मेट्रो की सवारी करने का न्योता दिया
उन्होंने कहा कि मेरी निजी राय में यह कार्टून न तो हास्यास्पद था और न ही उचित. मैं इस कार्टूनिस्ट को दिल्ली में मेरे साथ मेट्रो की यात्रा पर आने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि जर्मनी में कई मेट्रो दिल्ली मेट्रो जितनी अच्छी नहीं हैं. जर्मनी की ट्रेन व्यवस्था भी यहां के मुकाबले उतनी बेहतर नहीं हैं. उन्हें भारत के बारे में थोड़ी और जानकारी लेनी चाहिए और जानना चाहिए कि उनकी रेलवे प्रणाली कितनी अत्याधुनिक है.
दरअसल आबादी में चीन को पछाड़ने का मखौल उड़ाते हुए पत्रिका ने एक कार्टून प्रकाशित किया था, जिसमें कार्टून के जरिए भारत की जनसंख्या को चीन से आगे निकलते हुए दिखाया गया है. इस कार्टून में दो ट्रेनें दिखाई गई हैं. जिसमें एक चीन की हाईटेक बुलेट ट्रेन है जबकि दूसरी भारत की जर्जर लोगों से खचाखच भरी ट्रेन दिखाई गई है. इस ट्रेन की छत पर बैठा एक शख्स तिरंगा भी पकड़े हुए है.
बता दें कि कुछ दिन पहले भारत की आबादी अब 142.86 करोड़ तो चीन की 142.57 करोड़ हो गई है. ये पहली बार है जब संयुक्त राष्ट्र की लिस्ट में भारत पहले नंबर पर आया है. संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि अगले तीन दशकों तक भारत की आबादी बढ़ती रहेगी और उसके बाद इसमें गिरावट आनी शुरू होगी.
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. देखिए VIDEO
बांग्लादेश की पुलिस ने हिंदू साधू चिन्मय प्रभु को उनके भाषण के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया था. बीते कुछ समय से, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका यह भाषण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था. देखें VIDEO
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.