जरूरी खबरः करना चाहते हैं चारधाम की यात्रा, तो इतने श्रद्धालुओं को ही मिलेगी बाबा के दर्शन की अनुमति
Zee News
केदारनाथ धाम के लिए छह मई से हेली सेवा शुरू हो जाएगी. इसी दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं. डीजीसीए की टीम आगामी तीन मई को सभी हेलीपैड का निरीक्षण कर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर उड़ान की अनुमति देगी.
रुद्रप्रयाग: आगामी तीन मई से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. जिसके लिए उत्तराखंड शासन ने श्रद्धालुओं की संख्या तय कर दी है. इसके आदेश शनिवार देर शाम जारी कर दिए गए हैं. चारों धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या तय की गई है. आदेश के मुताबिक, बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 15 हजार, केदारनाथ धाम में 12 हजार, गंगोत्री धाम में सात हजार और यमुनोत्री धाम में चार हजार तीर्थयात्री ही दर्शन कर सकेंगे.
केदारनाथ धाम के लिए छह मई से हेली सेवा शुरू हो जाएगी. इसी दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं. डीजीसीए की टीम आगामी तीन मई को सभी हेलीपैड का निरीक्षण कर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर उड़ान की अनुमति देगी. इस यात्रा सीजन में नौ हवाई कंपनियां केदारनाथ के लिए उड़ान भरेंगी.
Chess Championship Prize Money: भारत के शतरंज चैंपियन गुकेश डोमराजू 2024 FIDE विश्व चैम्पियनशिप जीतकर स्वदेश लौट आए हैं. उन्हें पुरस्कार राशि के रूप में ₹11.45 करोड़ मिलेंगे, लेकिन उनकी कमाई पर लगभग 39-42% कर लगेगा. तमिलनाडु के सीएम ने ₹5 करोड़ के इनाम की भी घोषणा की, जो संभावित रूप से कर के अधीन है.
Time restrictions on video game: ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया पर पाबंदी में फिलहाल वीडियो गेम और ऑनलाइन गेम मंचों को शामिल नहीं किया गया है. लेकिन हम पूर्वानुमान लगा सकते हैं कि नाबालिगों के वीडियो गेम खेलने पर प्रतिबंध के लिए चीन द्वारा आयु सत्यापन प्रौद्योगिकियों के बड़े पैमाने पर उपयोग को देखकर ऑनलाइन प्रतिबंध लागू करना कैसे काम (नहीं) कर सकता है.