जम्मू कश्मीरः कांग्रेस को झटका, कर्ण सिंह के बेटे ने छोड़ी पार्टी, सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा
AajTak
डॉक्टर कर्ण सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पार्टी की सदस्यता से अपना इस्तीफा भेज दिया है.
कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर सियासत हो रही है. फिल्म को लेकर हो रही सियासत के बीच जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. डॉक्टर कर्ण सिंह के बेटे ने कांग्रेस छोड़ दी है. डॉक्टर कर्ण सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पार्टी की सदस्यता से अपना इस्तीफा भेज दिया है.
सोनिया गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में विक्रमादित्य सिंह ने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी जम्मू कश्मीर के लोगों की भावनाओं को महसूस करने में नाकाम रही है. कांग्रेस जम्मू कश्मीर के लोगों की आकांक्षा को पूरा करने में, समझने में भी विफल रही है. सोनिया गांधी को भेजे गए अपने इस्तीफे में विक्रमादित्य सिंह ने लिखा है कि पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं.
गौरतलब है कि विक्रमादित्य सिंह जम्मू कश्मीर के महाराजा हरि सिंह के पौत्र हैं. विक्रमादित्य सिंह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रिश्तेदार भी हैं. वे पीडीपी से विधान परिषद के नामित सदस्य भी रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह को 2015 में विधान परिषद का सदस्य नामित किया गया था. 2017 में ही उन्होंने महबूबा मुफ्ती के साथ मतभेद के बाद पार्टी और विधान परिषद की सदस्यता, दोनों से इस्तीफा दे दिया था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर कर्ण सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह 2018 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. करीब चार साल तक पार्टी में रहने के बाद विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस से भी किनारा कर लिया है. विक्रमादित्य सिंह ने ऐसे समय में कांग्रेस से किनारा किया है, जब द कश्मीर फाइल्स फिल्म की रिलीज के बाद कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के विस्थापन को लेकर कांग्रेस की भी आलोचना हो रही है.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'