
जब Shilpa Shetty ने Kapil Sharma से कहा- 'आप नहीं मिले इसलिए राज से करनी पड़ी शादी'
Zee News
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने बताया था कि उन्होंने राज कुंद्रा (Raj Kundra) से शादी क्यों की. 'द कपिल शर्मा शो' में उन्होंने इस बारे में बात की थी.
नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद से सोशल मीडिया पर लोग लगातार शिल्पा शेट्टी को ट्रोल करने में लगे हैं. उनके खिलाफ लगातार सोशल मीडिया पर बातें कही जा रही हैं. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) अपने पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने और प्रकाशित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसी बीच शिल्पा शेट्टी के कई पुराने वीडियो भी वायरल हुए है. 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंचीं शिल्पा के कई वीडियो वायरल हुए हैं. जब हंगामा 2 की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) 'द कपिल शर्मा शो' में दिखाई दी थीं. राज से शादी करने का कारण पूछा और एक्ट्रेस ने तुरंत ही कपिल (Kapil Sharma) को सटीक जवाब दिया. शिल्पा शेट्टी ने जवाब में बोली कि पहले आप नहीं मिले थे, इसलिए राज से करनी पड़ी. शिल्पा शेट्टी का बेबाक जवाब सुनते ही वहां बैठे सभी लोग हंसने लगे. इस दौरान शिल्पा के साथ राज कुंद्रा और बहन शमिता शेट्टी भी मौजूद थीं. नवजोत सिंह सिद्धू भी जवाब सुनकर लोटपोट हो गए थे.More Related News