![जब Shah Rukh Khan ने तोड़ दिए मॉर्डन स्कूल के लड़कों के दांत, किस्सा याद कर खूब हंसे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/28/833869-srk.jpg)
जब Shah Rukh Khan ने तोड़ दिए मॉर्डन स्कूल के लड़कों के दांत, किस्सा याद कर खूब हंसे
Zee News
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की डॉक्यूमेंट्री फिल्म The Inner World Of Shah Rukh Khan में वह अपने स्कूल को विजिट करते नजर आए थे. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में बातचीत के दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बताया, 'याद है मॉर्डन स्कूल वालों के दांत तोड़ दिए थे.'
नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि उनके पसंदीदा एक्टर का बचपन दिल्ली में बीता है. सपनों की नगरी मुंबई में जाकर शोहरत पाने से पहले शाहरुख दिल्ली में ही रहे हैं. उन्होंने St. Columba's School से अपनी पढ़ाई पूरी की है और स्कूल के दिनों में वह खेल और पढ़ाई दोनों में ही तेज थे. मॉर्डन स्कूल का क्या है किस्सा शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की डॉक्यूमेंट्री फिल्म The Inner World Of Shah Rukh Khan में वह अपने स्कूल को विजिट करते नजर आए थे. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में बातचीत के दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बताया, 'याद है मॉर्डन स्कूल वालों के दांत तोड़ दिए थे.' इस किस्से को याद करते हुए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे.More Related News