![जब Ranveer Singh हुए Casting Couch का शिकार, बोले- उसने कहा बस एक बार छुओ न](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/26/812803-ranveer-sinh.jpg)
जब Ranveer Singh हुए Casting Couch का शिकार, बोले- उसने कहा बस एक बार छुओ न
Zee News
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कास्टिंग काउच (Casting Couch) का शिकार हुए थे. स्ट्रगल के दिनों में उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा, ये उन्होंने खुद बताया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड में एक्ट्रेस अक्सर कास्टिंग काउच (Casting Couch) का शिकार होती हैं. आज कल कई एक्ट्रेस मुखर होकर बड़ी बेबाकी से अपनी बात भी लोगों के सामने रख रही हैं, लेकिन ऐसा सिर्फ लड़कियों के साथ नहीं होता है. बॉलीवुड के सफल अभिनेता भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं. एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी कास्टिंग काउच का शिकार हुए. उन्होंने ये किस्सा भी खुद ही सुनाया और कहा कि कास्टिंग काउच बॉलीवुड से जुड़ी एक सच्चाई है. दरअसल, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने स्ट्रगल के दिनों में कास्टिंग काउच (Casting Couch) का शिकार हुए थे. एनडीटीवी को दिए अपने एक पुराने इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने अपने साथ हुई इस घटना जिक्र किया था. उन्होंने बताया कि उन्हें मुलाकात से पहले बताया गया कि वो एक सज्जन व्यक्ति हैं. रणवीर का कहना था कि उस शख्स ने उनका पोर्टफोलियो एक बार भी नहीं देखा.More Related News