![जब Pankaj Tripathi ने रख ली थी Manoj Bajpai की चप्पल, कहा- अब मैं हो जाउंगा सफल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/25/812676-pankaj-tripathi-manoj-bajpeyi.jpg)
जब Pankaj Tripathi ने रख ली थी Manoj Bajpai की चप्पल, कहा- अब मैं हो जाउंगा सफल
Zee News
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार माने जाते हैं और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की एक्टिंग भी किसी से कम नहीं हैं. क्या हो अगर ये दोनों एक ही स्क्रीन पर दिखाई दें. द कपिल शर्मा शो में एक बार ये दोनों साथ नजर आए थे और पंकज ने इस दौरान एक इमोशनल किस्सा भी सुनाया था.
नई दिल्ली: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) ने बॉलीवुड में हर किरादर को जीवंत कर दिया है. चाहे 'सत्या' के गैंगस्टर भीखू म्हात्रे का किरदार हो या शूल में सिस्टम से जूझते पुलिसवाले का, हर रोल में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) छा जाते हैं और इनसे बिल्कुल भी कम नहीं हैं सदाबहार एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi). और जब दोनों साथ में मिल जाएं तो केमेस्ट्री आप समझ सकते हैं कैसी होगी? Jaaniye Pankaj Tripathi, Manoj Bajpai ke kitne bade fan hai mein iss weekend raat 9:30 baje. एक थ्रोबैक वीडियो में मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी साथ दिखे थे और इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी ने एक ऐसा किस्सा सुनाया कि सब इमोशनल हो गए. कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जब आए थे दोनों ने कई सारी बातें की थी और इसी दौरान पंकज (Pankaj Tripathi) ने मनोज बाजपेयी को लेकर एक कमाल का किस्सा शेयर किया था.More Related News